कप्तान रोहित शर्मा को अयोध्या राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मिला नेवता, रोहित सहित इतने लोग होंगे शामिल
Indian cricket team Captain Rohit Sharma: इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को अयोध्या राम मंदिर के लिए जनवरी में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए निमंत्रण दिया गया है. इससे पहले सचिन तेंदुलकर पूर्व कप्तान विराट कोहली को भी देश के बड़े धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया था बताया गया कि यह सभी 22 जनवरी को अयोध्या के इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 में होने जा रहा है
मिली जानकारी के मुताबिक कप्तान रोहित शर्मा को भी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नेवता दिया गया है, ऐसा पहली बार होगा कि भारतीय क्रिकेट के तीन बड़े दिग्गज एक साथ किसी धार्मिक कार्यक्रम में नजर आ सकते हैं, इस खास कार्यक्रम में लगभग 8000 प्रतिष्ठित लोगों को नेता दिया गया है
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 8000 देश के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को शामिल किया जाएगा 2024 में राम मंदिर बनकर तैयार होने जा रहा है, राम लाल की मूर्ति उद्घाटन समारोह में कई बड़े हस्ती और दिग्गज शामिल होंगे। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत भारत रत्न सचिन तेंदुलकर विराट ,कोहली इंडियन टीम के वर्तमान कप्तान, रोहित शर्मा देश के अन्य हस्तियां शामिल होने जा रही है।
रोहित और विराट के लिए मुश्किल होगा कार्यक्रम में आना
लेकिन रोहित शर्मा विराट कोहली के लिए देश के इस बड़े कार्यक्रम में हिस्सा बनना थोड़ा मुश्किल होगा पर 25 जनवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है, इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट में खतरनाक टीम है ऐसे में टीम इंडिया उन्हें हल्के में नहीं लेंगी । राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा तब रोहित और विराट इंग्लैंड की चुनौती से निपटने की तैयारी में होंगे ऐसे में इन दोनों के लिए मैच से 2 दिन पहले इस कार्यक्रम में हिस्सा लेना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।