स्पोर्ट्स

कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन की फिरकी में उलझे इंग्लैड के बैट्समैन, 83 रन का पीछा कर रही इंडिया

India Vs England 5th test/ Day 1st: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट मुकाबला धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आज से खेल गया पहले दिन की समाप्ति में इंग्लैंड 218 – 57.4 ओवर पर अलाउड हो गई रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 135/1, 30 ओवर समाप्ति पर है। इंडिया अभी भी 83 रनों से पीछे चल रही है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा* (Rohit Sharma) शानदार प्रदर्शन कर 83 गेंद में 52 रन पर खेल रहे है। वही शुभमन गिल* 39 गेंद पर 26 रन पर है। जायसवाल ने शानदार इनिंग खेली और 58 गेंद पर 57 रन का स्कोर किया जिसमें तीन छक्के शामिल है। इंग्लैंड ने भले ही टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की हो लेकिन यह पूरा दिन भारतीय गेंदबाजों का रहा 

ind vs Eng 5th Test: सिक्का उछलते ही गिरा भारत के विपक्ष में, रोहित शर्मा ने हरा टॉस, टीम में दो बड़े बदलाव 

83 रन से पीछे है भारत 

धर्मशाला में पांच वे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने भले ही टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की हो लेकिन उसका यह फैसला पक्ष में साबित नहीं हुआ। 218 रन पर इंग्लैंड धराशाई हो गई। जिसमें कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट लिए और अश्विन जो कि अपना 100वा टेस्ट मुकाबला खेल रहे हैं उन्होंने चार विकेट हासिल किए, पहले दिन का मुकाबला इंग्लैंड 83 रनों से अभी भी आगे चल रही है हालांकि भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। 

भारतीय क्रिकेट टीम में पिता की विरासत को इन तीन बेटों ने बढ़ाया आगे, 3 पीढ़ियों ने इंडिया टीम से खेला, एक बने कप्तान

 

अश्विन और कुलदीप ने झटके विकेट 

अपना 100वा टेस्ट मुकाबला खेल रहे रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)  ने आज टीम इंडिया और कप्तान का भरोसा जीते हुए 11.4 ओवर 51 रन देकर चार विकेट झटके जिसमें एक ओवर मेडन रहा, वही कुलदीप यादव (Kuldeep yadav) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 ओवर में एक मेडन 72 रन देखकर 5 विकेट अपने नाम किया जबकि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 10 ओवर दो मेडन 17 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया 

रोहित जायसवाल ने किया शानदार प्रदर्शन 

भारतीय टीम की तरफ से ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फर्स्ट इनिंग में इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर अग्नि परीक्षा ली  जायसवाल ने 58 गेंद पर 57 रन बनाए जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल है भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा 83 गेंद पर 52 रन बनाकर खेल रहे हैं। जिसमें 6 चौके और दो छक्के शामिल है। शुभमन गिल (shubhaman Gill) 39 गेंद में 26 रन दो चौके दो छक्के जड़कर खेल रहे हैं। 

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button