राजनीतिसीधी

केदारनाथ शुक्ला को टिकट नहीं मिलने से कांग्रेस को होगा फायदा, उनके साथ सही नहीं हुआ – अजय सिंह राहुल

Sidhi News: सीधी के तीन बार विधायक रहे केदारनाथ शुक्ला को भारतीय जनता पार्टी ने 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया। जिनके पक्ष में अजय सिंह राहुल बोले कि उनको टिकट नहीं मिलने से नुकसान पूरे सीधी क्षेत्र में नहीं बल्कि पूरे अंचल में होगा. पार्टी ने उनके साथ सही नहीं किया

Sidhi News: भारतीय जनता पार्टी की तीसरी और दूसरी सूची जारी होने के बाद पार्टी के अंदर ही कलह की स्थिति उत्पन्न हो गई. सीधी से तीन बार विधायक रहे केदारनाथ शुक्ला को भारतीय जनता पार्टी ने इस साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव से टिकट काट दिया. इसके बाद केदारनाथ शुक्ला पार्टी से नाराज चलने लगे। उन्होंने न्याय यात्रा भी चलाई पर इसका कुछ भी असर पार्टी को नहीं हुआ उन्होंने चुनावी यात्रा शुरू करने की घोषणा भी कर दी. इसी बीच पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल केदारनाथ शुक्ला के समर्थन में दिखाई दिए उन्होंने कहा कि केदारनाथ शुक्ला को टिकट न मिलने से पार्टी को सीधी नहीं बल्कि पूरे अंचल से नुकसान होगा. पार्टी ने उनके साथ सही नहीं किया

पूरी खबर नीचे है…

20231019 123437
आ गई कांग्रेस की दूसरी सूची देखें किस कहां मिला टिकट

केदारनाथ शुक्ल के लिए क्या बोले अजय सिंह राहुल

एमपी तक से बातचीत के दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने केदारनाथ शुक्ला का समर्थन करते हुए कहा. बड़े दुख के साथ मैं कहना चाहता हूं। जो तीन बार विधानसभा चुनाव लड़ा हुआ हो और उनका टिकट काट के एक स्काई लैब गिराया गया हो ये उचित नहीं है भारतीय जनता पार्टी के लिए. पर ये उनका अंदरूनी मामला है. उन्होंने आगे कहा की. केदारनाथ को टिकट ना देने से पार्टी को नुकसान सीधी जिले में नहीं बल्कि पूरे अंचल में होगा जो केदारनाथ शुक्ला का टिकट फेका है. उन्होंने साफ तौर पर यह तो नहीं कहा कि कांग्रेस का इसका फायदा होगा पर उन्होंने यह जरूर कहा कि पूरे अंचल में बीजेपी को इससे नुकसान पहुंचेगा.

केदारनाथ शुक्ला ने चुनावी यात्रा की घोषणा

सीधी विधानसभा सीट से टिकट कटने के बाद केदारनाथ शुक्ला लगातार पार्टी से नाराज चल रहे थे उन्होंने न्याय यात्रा भी चलाई थी पर पार्टी को इसका कोई असर नहीं हुआ जिसके बाद उन्होंने चुनावी यात्रा शुरू करने की घोषणा कर दी. ऐसा कहा जा रहा है कि वह निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं. पर इसी बीच घाव में मरहम लगाने के लिए अजय सिंह राहुल ने अपना बयान दे दिया है.

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button