क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में हुआ ऐसा पहली बार, बीना खेले आउट हुआ ये खिलाड़ी, इंडिया में हुआ ऐसा कारनामा 

Oneday WorldCup 2023: विश्व कप 2023 में 6 नवंबर को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच एक बड़ा मुकाबला खेला गया, इस मुकाबले में श्रीलंका प्लेयर एंजेलो मैथ्यूज अजीब तरीके से आउट हुए. कहां जा रहा है कि ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है. मैथ्यूज को अंपायरों ने टाइम आउट दे दिया यह इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार ऐसी घटना घटी है. जब कोई खिलाड़ी ऐसा पहली बार बीना खेले आउट हुआ हो.

पूरी खबर नीचे है…

सड़क पर झाड़ू मारने का यह देसी जुगाड़ देख चौंक जाएंगे आप खूब वायरल हो रहा वीडियो!
Sapna Choudhary Dance: लोकप्रिय डांसर सपना चौधरी ने अपने ठुमकों से उड़ाए होश अपने इशारों से किया घायल!
विंध्य का चुनावी ओपनियन किसका क्या है आंकड़ा? बीजेपी -कांग्रेस में टक्कर

क्रिकेट के खेल संरक्षक मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के बनाए 40.01.01 के रूल्स के मुताबिक , जब कोई विकेट गिरने या बल्लेबाज के रिटायर होने के बाद, अंपायर खेल नहीं रोकते तो आने वाले नए बल्लेबाज को 3 मिनट के अंदर ही अपनी पहली गेंद खेलने पड़ती है और तैयार होना चाहिए. अगर नए बल्लेबाज ऐसा करने में सफल नहीं होता तो उसे आउट करार दे दिया जाता है। यानी कि उसे टाइम आउट कहते है. 40.01.02 के मुताबिक़, अगर इस निर्धारित समय में 3 मिनट में नए बल्लेबाज पिच पर नहीं आता तब अंपायर कानून 16.3 की प्रक्रिया अपना सकते हैं. जिसके परिणाम स्वरुप ऊपर वाले नियम की तरह बल्लेबाज को टाइम आउट करार दे दिया जाता है, ये ऐतिहासिक निर्णय विश्व कप के दौरान इंडिया में हुआ,

Exit mobile version