गरबा खेलते समय हार्ट अटैक से 10 लोगों की हुई मौत, सभी कार्यक्रम में मातम, स्वास्थ विभाग अलर्ट में
Navratri: पूरे देश में नवरात्रि के साथ-साथ गरबा के भी धूमधाम से आयोजन हो रहे हैं, गरबा का जनक कहे जाने वाले गुजरात में एक चौका देने वाला मामला सामने आया है जहां गरबा खेलते समय हार्ट अटैक का कहर देखने को मिला जहां बीते 24 घंटे में प्रदेश में 10 लोगों की जान चली गई
Heart Attack death Gujrat: बीते 24 घंटे में गुजरात में नवरात्रि समारोह के दौरान गरबा खेलते समय लगभग 10 लोगों की मौत की खबर मीडिया पर चल रही है। बताया गया कि हार्ट अटैक से जान गवाने वालों में ज्यादातर किशोर से लेकर अधेड़ उम्र के लोग शामिल थे. जिसमें सबसे छोटा लड़का 13 साल का था जो दभोई (बड़ौदा) का रहने वाला था
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शुक्रवार को अहमदाबाद का एक 24 वर्षी युवक गरबा खेलते समय अचानक जमीन पर गिर गया जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गई
एक तरफ कपड़वंज के 17 वर्षी युवक को भी गरबा खेलते समय हार्ट अटैक हुआ. बीते दिन राज्य में ऐसे कई मामले सामने देखने को मिले
पूरी खबर नीचे है…
इसके अलावा नवरात्रि के प्रथम 6 दिनों में 108 आपातकालीन एंबुलेंस सेवाओं को हृदय संबंधित समस्याओं के लिए 521 कॉल और सांस फूलने की समस्या के लिए अतिरिक्त 609 कॉल मिले. यह कॉल शाम 6:00 बजे से रात से 2:00 बजे के बीच की गई है ज्यादातर इस समय में गरबा आयोजन होता है.
राज्य सरकार ने गरबा स्थलों के पास सभी सरकारी अस्पतालों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केदो को अलर्ट जारी किया है और हाई अलर्ट पर रहने का भी आग्रह किया है
गरबा में दिल के दौरे का कहर
कपड़वंज में गरबा खेलते समय एक 17 साल के वीर शाह को दिल का दौरा पड़ा तथा नाक से खून बहने लगा.
बड़ोदरा के हरनी इलाके में गरबा खेलने के दौरान एक व्यक्ति की मौत
दाभोई में एक 13 साल के युवक को दिल का दौरा पड़ने से मौत
नवसारी गरबा खेलने के बाद एक युवक की मौत
अमरेली तथा जामनगर में दो-दो मौत दर्ज की गई और द्वारका में दो किसान की मौत हुई