ग़दर एक प्रेम कथा का यह सीन पुरानी यादों को कर देगा ताजा, तारा सिंह की धमाकेदार एंट्री
ग़दर एक प्रेम कथा का यह सीन पुरानी यादों को कर देगा ताजा, तारा सिंह की धमाकेदार एंट्री
Bollywood News: साल 2001 में बनी ग़दर एक प्रेम कथा ( Gadar Ek Prem Katha) फिल्म में कमाल का अभिनय किया गया था। फिल्म के मैचिंग सॉन्ग इस फिल्म को और भी आकर्षक बनाते हैं। यही कारण है कि सनी देओल को ग़दर 2 बनानी पड़ी थी, ग़दर एक प्रेम कथा के जैसे गदर 2 ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था, ग़दर एक प्रेम कथा का यह सीन सबसे अधिक बार देखा गया था, जब सनी देओल यानी तारा सिंह अपनी बीवी और बच्चों को लेने पाकिस्तान पहुंचता है। और हैंडपंप उखड़ता है, हालांकि इस सीन को ग़दर 2 में भी फिल्माया गया था। पर यह सीन में सनी देओल की उतनी वाह वाही नहीं हुई थी। जितनी ग़दर एक प्रेम कथा के सीन में हुई थी,
ग़दर एक प्रेम कथा का यह सीन यादों को करेगा ताजा
साल 2001 में बनी ग़दर एक प्रेम कथा फिल्म में मुख्य भूमिका में सनी देओल ,अमीषा पटेल और अमरीश पुरी थे। इस फिल्म को देशभक्ति के तर्ज पर बनाया गया था। जिसमें रोमांटिक और डायलॉग की भरमार थी, सनी देओल का यह सीन लोगों को पुराने दिन याद दिला देते है। जब सनी देओल हैंडपंप उखड़ते हैं, और दुश्मनों के साथ लड़ाई करते हैं तो पकिस्तान की नीद उड़ जाती है, इस फिल्म को ग़दर 2 में भी फिल्माया गया था पर लोगों ने कहा कि जो मजाक ग़दर एक प्रेम कथा में था वह इस सीन में नहीं है, सनी देओल और अमीषा पटेल के अभिनय से यह फिल्म जानदार हो गई थी,
तारा सिंह की धमाकेदार एंट्री
22 साल पहले बनी यह फिल्म रिकॉर्ड तोड कमाई की थी। यह फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने लगी थी इसके बाद ग़दर 2 को लांच किया गया यह फिल्म ही बॉक्स ऑफिस पर हिट नजर आई, ग़दर एक प्रेम कथा में पाकिस्तान में तारा सिंह की एंट्री के वजह से यह फिल्म और भी शानदार हो गई थी। इस फिल्म के डायलॉग रोमांटिक और देशभक्ति तीनों गुणों को मिलाकर ग़दर एक प्रेम कथा फिल्म बनाई थी जो बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही,