रीवा

चुनाव आयोग ने वंदे भारत ट्रेन को रीवा से चलाने के लिए दी परमिशन अब इस तारीख से चलेगी वंदे एक्सप्रेस

Rewa News: रेलवे के द्वारा जबलपुर से रानी कमलापति के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को रीवा से चलने की परमिशन दे दी है विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू की गई जिसके बाद यह एक्सप्रेस चलने की परमिशन दी 

 

Rewa Vande Bharat express: मध्य प्रदेश रेलवे ने जबलपुर से रानी कमलापति के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को रीवा से चलाने का फैसला लिया है. इसके अगले दिन विधानसभा चुनाव के आचार संहिता लागू हो गई. जिसके बाद ट्रेन को बड़े हुए रूट पर चलने पर जबलपुर रेल मंडल पीछे हट गया. पश्चिम मध्य रेलवे तथा चुनाव आयोग से इस पर राय मांगी.

अब यह ट्रेन 15 अक्टूबर से रीवा से जबलपुर होकर रानीकमलापति

निर्वाचन आयोग के द्वारा वंदे भारत ट्रेन को रीवा से चलने की परमिशन दे दी है.  15 अक्टूबर से रीवा से जबलपुर होकर रानी कमलापति पहुंचेगी. रेलवे में नए समय और रूट को पहले ही जारी किया. जिसमें कोई बदलाव नहीं किया गया. उधर सहमति के बाद जबलपुर रेल मंडल के सभी विभाग ट्रेन को अब नए रूट पर चलने से जुड़ी तैयारी की अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं.

पूरी खबर नीचे है…

20231013 003317
MP News: लाडली बहना योजना के आवेदन क्यों हो रहे रिजेक्ट, क्यों लगेगा जुर्माना जानिए
20231013 002624
MP News: 162 प्रत्याशियों पर कांग्रेस ने लगाई मुहर, विंध्य क्षेत्र की दो विधानसभा सीट है शामिल

इसलिए बना संशय

वर्तमान में वंदे भारत ट्रेन को जबलपुर से रानी कमलापति के बीच चलाया जा रहा है. रेल मंडल के सर्वे रिपोर्ट के बाद वंदे भारत को जबलपुर से इंदौर और जबलपुर से रीवा के बीच चलने की बात उठी थी. जिस प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड भेज दिया गया था रीवा से जबलपुर होकर रानी कमलापति के बीच ट्रेन चलाने की परमिशन बनी हुई है. रेलवे बोर्ड ने 8 अक्टूबर को ट्रेन चलाने की परमिशन भी दे दी थी. इसके बाद 10 अक्टूबर से इसे चलाना था पर जबलपुर रेल मंडल की तैयारी न होने की वजह से अब इसे 15 अक्टूबर से चलने का फैसला लिया है. इसी बीच आचार संहिता लगने की वजह से इस ट्रेन को चलाने पर संशय लगातार बना हुआ था पर अब चुनाव आयोग ने ट्रेन चलाने की परमिशन दे दी है.

यह है नया रूट

वंदे भारत ट्रेन सुबह 5:30 बजे रीवा से रवाना होगी जो सतना. मैहर .कटनी होते हुए जबलपुर 8:45 पर पहुंचेगी. जबलपुर में वंदे भारत केवल 10 मिनट रुकने के बाद रानी कमलापति के लिए रवाना हो जाएगी. ट्रेन रीवा से जबलपुर का सफर 3:15 घंटे में तय करेगी जबकि अन्य ट्रेन 4 से 6 घंटे का सफर तय करती है. जबलपुर से वंदे भारत 9: 45 पर रानी कमलापति के लिए निकलेगी जो दोपहर 3:30 बजे और रात 8:10 पर जबलपुर पहुंचेगी साथ ही रात 8:20 पर रवाना होगी और 11:30 बजे रीवा पहुंच जाएगी.

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button