देश की सबसे बड़ी घटना पर नेहा सिंह राठौर की यह लोकगीत आपको झकझोर के रख देगी,
मणिपुर में हुई देश की सबसे बड़ी घटना से पूरा देश शर्मसार हुआ। जहां निर्वस्त्र कर महिलाओं को सड़कों में परेड कराई गई, इस मामले में कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वही नेहा सिंह राठौर में अपने लोकगीत के माध्यम से मणिपुर में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर जिक्र किया है। हालाकि नेहा सिंह राठौर देश के विभिन्न घटनाओं पर अपनी लोकगीत लोगों के प्रति साझा करती रहती है। मणिपुर घटना को लेकर उनका यह दूसरा लोकगीत है, मणिपुर में हुई घटना कोई सामान्य घटना नहीं है यह घटना पूरे देश को शर्मसार की है।
तथा सरकार के रवैया पर भी सवाल खड़े किए हैं। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम में लोक गायिका ने कई सवाल किए है। ” कईसन बा तोहार चौकीदारिया हो,, इज्जतियां लूटा गइनी हो,, वही लोक गायिका ने ट्वीट कर ये भी कहा. दीपिका ने एक नारंगी बिकिनी पहन ली थी तो पूरी भारतीय संस्कृति और धर्म खतरे में आ गया था, लेकिन जब भीड़ ने आदिवासी लड़कियों को निर्वस्त्र करके घुमाया तो जैसे कुछ हुआ ही नहीं! कहां गया वो महिला मोर्चा जो मेरे पुतले फूंक रहा था? कहां गए वो भांड-दरबारी कवि और गायक जो मुझे जवाब दें,
दीपिका ने एक नारंगी बिकिनी पहन ली थी तो पूरी भारतीय संस्कृति और धर्म खतरे में आ गया था, लेकिन जब भीड़ ने आदिवासी लड़कियों को निर्वस्त्र करके घुमाया तो जैसे कुछ हुआ ही नहीं!
कहां गया वो महिला मोर्चा जो मेरे पुतले फूंक रहा था? कहां गए वो भांड-दरबारी कवि और गायक जो मुझे जवाब देने…
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) July 21, 2023