देश डूबा गम में सहारा प्रमुख ने ली अंतिम सांस, अखिलेश यादव ने जताया शोक
सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय सहारा का निधन हो गया. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सहारा प्रमुख ने अपना एक बड़ा अंपायर खड़ा किया था. उनके द्वारा शहर सिटी का निर्माण कर लखनऊ को एक समय चर्चा में ला दिए थे इस शहर सिटी में रहने के लिए बड़े-बड़े लोगों का आवेदन आया करते थे
सहारा ग्रुप के प्रमुख सुब्रत राय सहारा अब इस दुनिया में नहीं रहे उनके निधन के बाद राजनीतिक पार्टियों ने शोक संदेश भेजा है, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने शोक जताते हुए संदेश में कहा कि सहारा श्री सुब्रत राय जी का निधन दुखद है ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे पार्टी की तरफ से कहां गया कि शोकाकुल परिजनों को यह दुख सहने का संबल प्राप्त हो. पार्टी की तरफ से उनके निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई है. सहारा प्रमुख राय का लखनऊ से काफी जुड़ाव रहा है .यहां पर उन्होंने अपना बड़ा अंपायर खड़ा किया अलीगंज और गोमतीनगर में सहारा ने अपने कार्यालय और सहारा सिटी बनाकर लखनऊ को एक नया लुक देने का प्रयास किया था. एक समय था जब सहारा प्रमुख समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव के अत्यधिक करीबी माने जाते थे. राजनीतिक रसूल के सहारे सहारा प्रमुख के द्वारा लखनऊ तथा पूरे उत्तर प्रदेश में कारोबार की एक नई ऊंचाई ली थी
आज हारे तो 140 करोड़ जनता का टूट जायेगा भरोसा, विश्वकप का आज है सेमीफाइनल
सहारा के चेयरमैन सुब्रत राय का जन्म 10 जून 1948 को बिहार के अररिया जिले में हुआ. बंगाली परिवार से नाता रखने वाले सुब्रत राय ने अपने व्यवसाय एक भविष्य की शुरुआत गोरखपुर से की थी. साल 1978 में उन्होंने गोरखपुर में सहारा इंडिया परिवार की स्थापना की जिसके बाद कार्यकर्ता और अध्यक्ष जीवन पर्यंत रहे. इसके बाद उन्होंने अपने कारोबार का कार्य करना शुरू किया उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा की जिसके बाद रेलवे सबसे बड़ा नियोक्ता बढ़ाने का खिताब हासिल किया
लखनऊ लाया जा सकता है पार्थिव शरीर
मुंबई में उनका निधन होने के बाद पार्थिव शरीर को लखनऊ ले जाने की तैयारी की जा रही. ऐसा कहा जा रहा है कि सिटी स्थित उनके आवास पर उनके पार्थिव शरीर को रखा जाएगा वहीं उनके अंतिम संस्कार के कार्यक्रम को पूरा किया जाएगा