पहली बार रोहित शर्मा के चेहरे में आई ‘मुस्कान’, जब PM मोदी पहुंचे टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम,वायरल हुआ वीडियो 

एकदिवसीय वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला हारने के बाद खिलाड़ी और भारतवासी मायूस हो गए. खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम पहुंचे जहां खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया

PM modi visit Team India Dressing room: एकदिवसीय वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच खेला गया। इस फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकटो से हरा दिया. इसके बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी और भारतवासी मायूस हो गए. खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम पहुंचे जहां खिलाड़ियों से मुलाकात करते हुए हौसला बढ़ाया. मैच हारने के बाद पहली बार रोहित शर्मा विराट कोहली और अन्य खिलाड़ियों के चेहरे पर मुस्कान आई. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा

विडियो नीचे है…

फिर खेलेगी वर्ल्डकप टीम इंडिया, दोबारा दोहराया जाएगा इतिहास
वर्ल्डकप हारने से पूरे भारत में गम, पर इस शख्त की चमकी किस्मत रातों-रात बना करोड़पति, जीते 2 करोड़ रुपए

टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

टीम इंडिया वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला हारने के बाद मायूस हो गई. जिसके साथ पूरा देश गम में डूब गया. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन और हौसला बढ़ाने के लिए सीधा टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम पहुंच गए, जहां उन्होंने विराट कोहली ,रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी केएल राहुल शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा एवं अन्य खिलाड़ियों से मुलाकात करते हुए उनका हौसला बढ़ाया, पीएम मोदी ने कहा यह खेल है हार जीत चलती रहती है पर आपने बहुत अच्छा खेला, साथ ही मोहम्मद शमी को उन्होंने गले लगाते हुए शाबाशी दी.

रोहित विराट के चेहरे पर आई ‘ मुस्कान ‘

वर्ल्ड कप का फाइनल खिताब हासिल करने के लिए टीम इंडिया पिछले 10 मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता के 10 मुकाबले में जीत हासिल की पर फाइनल मुकाबला जीत ना सकी, वही, रोहित ,विराट काफी मायूस थे. तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ड्रेसिंग रूम पहुंचे जहां रोहित और विराट को हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आप लोगों ने बहुत अच्छा खेल यह खेल है इसमें हर जीत तो होती रहती है. पर आप लोग मायूस ना हो. तब जाकर रोहित शर्मा और विराट कोहली के चेहरे पर एक मुस्कान आई.

टीम इंडिया के कोच और खिलाड़ियों से मिले ‘ मोदी ‘

मुकाबला हारने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए एक-एक कर सभी खिलाड़ियों और कोच से मुलाकात की, राहुल द्रविड़ से पीएम मोदी मिले उनका भी हौसला बढ़ाते हुए बारी-बारी से सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाते हुए सभी को खुश करने का प्रयास करते गए और सभी खिलाड़ी पीएम मोदी को देखने के बाद खुश हो गए. इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

Exit mobile version