पाकिस्तान में हिन्दू शादी विवाह कैसे करते है. देखिए इनके रीती रिवाज भारत से कितना मिलता है
पाकिस्तान की पूरी आबादी में 5 प्रतिशत अल्पसंख्यक समुदाय है। यहां केवल 2 प्रतिशत हिंदू धर्म मानने वाले लोग है. पाकिस्तान एक इस्लामी राष्ट्र है. मध्य भारत से पाकिस्तान की दूरी 1452 किलोमीटर है। यहां का रीति – रिवाज भारत से 90% मिलता जुलता है। यहां निवास कर रहे हिन्दुओं के विवाह और रस्म भारत से काफी मिलता है। राजस्थान समीप बॉर्डर में निवास कर रहे ग्रामीण हिंदुओ का रहन सहन, शादी विवाह, मरण इत्यादि भारत से काफी मेल खाता है. ये खुद को भारत का बताते है
पाकिस्तान के गांव, हिंदुओं का हाल
पाकिस्तान जैसे देश जहा की GDP इकोनॉमी काफी खसती है. ऐसे में इस देश में गुजर कर रहे सभी समाज गरीबी और समस्याओं से परेशान है. जहां बात आती है रीति – रिवाज की तो भारत से काफी मेल खाते है. क्योंकि यह देश 15 अगस्त 1997 को आस्तित्व में आया। इंटरनेट पर ऐसे कई वीडियो है जिसमे पाकिस्तानी हिंदू अपना हाल बताते है. उनके द्वारा बताया जाता है कि हम यहां अपना कोई त्यौहार खुल के नहीं मना पाते। शादी विवाह जैसे कई बड़े कार्यक्रम शांत तरीके से किया जाता है।
भारत का बताते है यहां के लोग
देश बटवारा में हिंदू समाज पाकिस्तान में ही रह गया। वह पाकिस्तान को ही अपना देश मानते है। पर कुछ हादसों ने इन्हे भारत आने को विवश किया. कई बड़े न्यूज़ चैनलों में ऐसा इनके द्वारा कहा गया की काश वह भारत लौट आए. क्योंकि इनके बच्चो की शिक्षा और प्रगति में हिंदू होने से प्रभाव पड़ता है. छोटे से गांव काबिले में रह कर ये अपनी जान बचाते है। ये अपने हक के लिए आवाज तक नहीं उठा सकते