पीएम किसान सम्मान निधि कि 15वी किस्त नवंबर से पहले होगी जारी इससे पहले कर ले यह कार्य

पीएम किसान सम्मन निधि योजना का लाभ पाने वाले हितग्राहियों को कुछ शर्तों को पूरा करना होगा. योजना का लाभ लेने के लिए किसान भाई भूलेख अंकन, बैंक खाता को आधार सेटिंग और पीएम किसान पोर्टल पर ई केवाईसी का कार्य जरूर कर ले.

 

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को प्रतिवर्ष ₹6000 की मदद सरकार के द्वारा दी जाती है. किसानों को यह राशि 4 महीने के अंतराल में तीन किस्तों में ₹2000 उनके बैंक खातों में भेजी जाती है. किसानों के खाते में 14 किस्ते भेजी जा चुकी है जिस पर लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक 15वीं किस्त किसानों के खाते में नवंबर से पहले जारी हो सकती है.

इन शर्तों को करना होगा पूरा

पीएम किसान सम्मन निधि योजना का लाभ लेने के लिए कुछ कार्य करने होंगे जिसमें किसान तुरंत भूलेखन अंकन तथा बैंक खाते के आधार सीडिंग वह पीएम किसान पोर्टल पर ई केवाईसी का कार्य जरूर कर लें. जिसके लिए किसान पंजीयन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पीएम pmkisan.gov.in की सहायता ले सकते हैं. साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना रजिस्ट्रेशन स्टेटस भी चेक कर लें.

पूरी खबर नीचे है…

सीधी सिरमौर धौहनी सिंगरौली विधानसभा सीट से पार्टी ने जारी की लिस्ट इनको मिला टिकट
हार्दिक पांड्या ने गेद में फूका मंत्र चौका का लिया बदला, अगली गेद में ही किया चलता वायरल हुआ वीडियो

इन वजहों से अटक सकती है 15वी किस्त

केवाईसी के अलावा आपकी आने वाली किस्त अन्य वजह से भी अटक सकती हैं. जो आपको ध्यान देने की आवश्यकता है. अपने आवेदन फार्म की जांच करले कहीं कोई गलती ना हो. जैसे जेंडर की गलती. नाम की गलती .आधार नंबर या पता सभी तरह की जानकारी पुनः चेक कर लें। ऐसे में अगर खाता नंबर भी गलत होगा तो आपको 15वीं किस्त नहीं मिल पाएगी .

यहां करें संपर्क करें किसान

प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना संबंधित किसी भी तरह की गड़बड़ी के लिए आप किसान निधि की ईमेल आईडी pmkisan-ict @gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 15 5261 या फिर 1800 115526 और 0 11 23 3810 92 के जरिए संपर्क कर सकते हैं.

Exit mobile version