पीएम मोदी का भाषण सुनते – सुनते बेहोश हुआ शख्त! पीएम बोले जो मेरे साथ डॉक्टर है। देखे जरा
पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को चार दिनों के लिए ग्रीस यात्रा के बाद दिल्ली पहुंचे। जहां पालम एयरपोर्ट पर जेपी नड्डा सहित कई बड़े नेता उनकी गर्मजोशी से स्वागत किया इस दौरान पीएम ने कहा कि सभी वैज्ञानिकों को मेरे तरफ से सलूट है। हम वहां पहुंचे हैं जहां कोई नहीं पहुंचा। उन्होंने कहा कि हमने वो कर दिया जो आज तक कोई भी ना कर सका है। पीएम के संबोधन के दौरान एक शख्त बेहोश हो गया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी के डॉक्टरों की टीम ने उसका इलाज किया
पहले प्रधानमंत्री मोदी बेंगलुरु में इसरो के वैज्ञानिकों से मुलाकात किए. जिसके बाद दिल्ली के लिए रवाना हुए। दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरते ही जेपी नड्डा सहित कई बड़े नेता प्रधानमंत्री का स्वागत किए। इसी दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि आपके मार्गदर्शन में चंद्रयान 3 सफल हुआ है। जिस देश को बड़ा गर्व है।
विडियो नीचे है,,,
इसके बाद पीएम में सभा को संबोधित किया उन्होंने कहा 23 अगस्त को अब नेशनल स्पेस डे मनाया जाएगा वहीं नेशनल स्पेस डे हमेशा प्रेरित करेगा कि इसरो ने मेक इन इंडिया अभियान को चांद तक ले गया। वैज्ञानिकों की तपस्या और संघर्ष ने विश्वास कमाया है। चंद्रयान-2 के पद कॉन वाली जगह का नाम तिरंगा पॉइंट रखा जाएगा जब शिव शक्ति की बात होती है तो हिमालय याद आता है पर अब कन्याकुमारी याद आएगी। इस दौरान पीएम का भाषण सुनते ही एक व्यक्ति बेहोश हो गया प्रधानमंत्री ने कहा कि जो मेरे साथ डॉक्टर हैं तुरंत इलाज करें,
दिल्ली: पीएम मोदी के संबोधन के दौरान बेहोश हुआ युवक
◆ पीएम के डॉक्टरों की टीम ने किया इलाज #NarendraModi #PalamAirport #Delhi | @narendramodi pic.twitter.com/6d8YYyONgY
— News24 (@news24tvchannel) August 26, 2023