प्रेमी जोड़े ने किया अंधेर, मिलने के लिए पूरे गांव की बिजली काट देती थी प्रेमी
Bihar News: बरसात के मौसम में जहां एक तरफ उमस की गर्मी ने जीना दुश्वार किया है। एक ऐसी प्रेम कथा जो लोगों को और भी परेशान करती थी। अक्सर रात में बिजली गुल हो जाती थी जब इस समस्या की तरफ देखा गया तब सबके होश पैतरे उड़ गए, दरअसल, एक लड़की रात में अपने प्रेमी से मिलने के लिए पूरे गांव की ही बिजली कटवा देती थी.
अपने प्रेमी से मिलने के लिए अपने गांव की बिजली कटवा देती थी जिसके वजह से उमस भरी गर्मी में ग्रामीण जन परेशान रहते थे. गांव के ही कुछ लड़कों ने बिजली कट होने का कारण जाना तब मालूम हुआ कि गांव की ही एक लड़की रात में अपने प्रेमी से चोरी चुपके मिलने के लिए बिजली कटवा देती थी, जिसके बाद तक में बैठे गांव वालो ने एक दिन अंधेरे में प्रेमी तथा प्रेमिका को रंगे हाथों पकड़ लिया.
▪️Mahindra जल्द ला रही है सबके दिलों की धड़कन 5Door Thar मिलेंगे शानदार लुक और जानिए फीचर्स और कीमत!
▪️Train Accident: नरसिंहपुर-करेली के बीच पटरी से उतरा मालगाड़ी का डिब्बा
▪️ दुनिया के सबसे खतरनाक सांप से उलझ गया ये इंसान, फिर जो हुआ वह देख के उड़ जाएंगे होश
मिली हुई जानकारी के अनुसार बिहार के बेतिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां जिले के नौतन में प्रीति नाम की एक युवती अपने प्रेमी से मिलने के लिए पूरे गांव की बिजली सप्लाई रुकवा देती थी. हर बार बिजली गुल होने की समस्या से ग्रामीण जन परेशान रहते थे
एक दिन बाहरी लड़का जब गांव में पहुंचा तो उसकी प्रेमिका ने एक बार फिर बिजली कटवा दी। लेकिन मौके की ताक में बैठे गांव वालों ने रात के अंधेरे में दोनों प्रेमी जोड़ों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया जिसके बाद प्रेमी की पिटाई शुरू हो गई
पता लगाया गया तब पता चला कि युवक पास के ही गांव के राजकुमार के रूप में हुई। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा बताया गया जब मामला बढ़ गया तो दोनों परिजनों की सहमति के बाद दोनों जोड़ों की थाने में विवाह करा दिया गया।
ग्रामीण संजय कुमार ने जानकारी दी कि वह अपने बगीचे में प्रेमी जोड़ों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था. जिस दौरान प्रेमी जोड़ों ने बगीचे मालिक की ही मारपीट शुरू कर दी थी जब ग्रामीण संजय कुमार ने अपने दोस्तों को बुलाया फिर युवती साथ पकड़े गए युवक की पिटाई शुरू कर दी.
वही अन्य ग्रामीण जनों ने बताया कि लड़की रोज गांव की बिजली काट देती थी. जिससे पूरे ग्रामीण क्षेत्र में अंधेरा हो जाता था ऐसे में चोरी की वारदात भी बढ़ने लगी थी. जिससे सभी परेशान हो गए थे,