प्रेम की अदभुद झलक मुमताज की याद में बना ताजमहल, तो यहां एक पति ने पत्नी की याद में बनवाई मंदिर करता है पूजा 

प्रेम की अदभुद झलक मुमताज की याद में बना ताजमहल, तो यहां एक पति ने पत्नी की याद में बनवाई मंदिर करता है पूजा

आपने ऐसा सुना और पढ़ा होगा कि शाहजहां ने मुमताज की याद में ताजमहल बनवाया था, उसी कड़ी में फतेहपुर में राम सेवक रैदास ने अपनी पत्नी के जाने के बाद याद में एक मंदिर का निर्माण कराया. मंदिर में पत्नी की मूर्ति स्थापित कर पति उसकी सुबह-शाम पूजा करता है.

पूरा किस्सा बकेवर थाना क्षेत्र के पधारा गांव का है. जहां के रहने वाले रैदास की पत्नी का स्वर्गवास 18 मई 2020 में कोरोना के समय हो गया था. पत्नी के निधन के बाद से वह मायूस रहने लगे. फिर पत्नी की याद को जिंदा रखने के लिए उन्होंने गांव से दो किलोमीटर दूर अपने खेत में मंदिर का निर्माण किया, और सुबह शाम पूजा करते है। उनका मानना है कि प्रेम किसी भक्ति सिखाता है। 

खबरें और भी है,,,

पंचर बनाने वाले के 16 साल के बेटे ने किया अद्भुद, कबाड़ से बना दिया इलेक्ट्रिक बाइक
Viral video: विषैले नाग को गाय अपनी जीभ से सहला रही ,सोशल मीडिया पर अद्भुत वीडियो हुआ तेजी से वायरल
Exit mobile version