बड़ा सड़क हादसा, 26 की जलकर मौत, डिवाइडर से टकराई थी बस

बड़ा सड़क हादसा, 26 की जलकर मौत, डिवाइडर से टकराई थी बस

शुक्रवार को देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया यह सड़क हादसा महाराष्ट्र के बुलढाणा में हुआ है नागपुर से पुणे जा रही बस एक खंभे से टकराई और डिवाइडर पर चढ़ गई फिर इसके बाद पलट गई जिसमें आग लग गई, इस बस में कुल 34 लोग सवार थे जिनमें से 26 की जलने से मौके पर मौत की खबर बताई जा रही,

प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 लोगों ने बस की खिड़की का शीशा तोड़ अपनी जान को बचाया यह हादसा करीब 2:00 बजे रात बुलढाणा जिले के शिंदखेड़ा राजा के पास पिंपलखुटा गांव के समीप समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर हुआ है। वहीं एसपी सुनील पड़ोसन ने यह मीडिया को जानकारी दी कि बस ड्राइवर बच गया है।,

मिली जानकारी के अनुसार टायर फटने के बाद यह भीषण सड़क हादसा हुआ है जहां आग लग गई है बाद में बस के डीजल टैंक में आग पकड़ ली जिसमें आग फैल गई इस हादसे में तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हुई है,

Exit mobile version