Israel war Palestine: इसराइल और फिलीस्तीन के बीच संघर्ष चल रहा है. ऐसे में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर सरकार की तरफ से एक बड़ा बयान सामने आ गया है. सरकार ने साफ और स्पष्ट कह दिया है कि आने वाले कुछ दिनों में पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि देखने को मिलेगी. हकीकत में मिडिल ईस्ट में चल रहे संघर्ष के बाद कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि देखने को मिल रही. जिसकी सबसे बड़ी वजह कच्चे तेल की अवेलेबिलिटी को लेकर है. अगर कच्चे तेल की सप्लाई में कमी होती है तो कीमतों में वृद्धि होगी. इसके बाद गवर्नमेंट को पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा करना पड़ेगा.
पूरी खबर नीचे है…
हरदीप सिंह पुरी का बड़ा बयान
तेल की कीमतों पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि हम तीन चुनौतियों से लड़ रहे हैं – सामर्थ्य .उपलब्धता और स्थिरता फिलहाल हमें उपलब्धता को लेकर चिंता करने की आवश्यकता नहीं क्योंकि जिन देशों से कच्चा तेल आयात करते हैं उनकी संख्या 27 से बढ़कर 39 हुई है. अगर एक क्षेत्र में समस्या है तो हम दूसरे क्षेत्र से अपनी आपूर्ति कर सकते हैं. पर जहां तक सामर्थ्य का सवाल है. तो यह उपलब्धता से जुड़ा है इसके दाम बढ़ सकते हैं अगर बाजारों में तेल की उपलब्धता अचानक कम हो जाती है. तो स्थिरता के लिए हमने हरित ऊर्जा संक्रमण में अपनी स्थिति को कमजोर नहीं होने दिया है.