बीजेपी की चौथी लिस्ट को लेकर बड़ा अपडेट, आचार संहिता के पहले जारी होगी चौथी लिस्ट
MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अब कभी भी आचार संहिता की घोषणा की जा सकती है और मतदान की तारीखों का ऐलान भी किया जा सकता है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी अपने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट भी जारी कर सकती है, बीते कुछ दिन पहले पार्टी ने बैठक कर प्रत्याशियों पर मंथन कर चुकी है, जल्द प्रत्याशियों ऐलान करेगी, बीजेपी ने तीन सूची में अपने 79 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है, जिसमें 7 सांसद तीन मंत्रियों को विधानसभा का टिकट दिया गया है, 230 विधानसभा सीटों पर बीजेपी फूक फूक कर कदम रख रही है। ऐसे प्रत्याशियो को टिकट दिया जाएगा जिनकी क्षेत्र में मांग हो
पूरी खबर नीचे है,,,
बीजेपी ने 79 प्रत्याशियों की तीन लिस्ट जारी की
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने सबसे पहले 39 प्रत्याशियों की प्रथम सूची जारी की थी जो बीजेपी का ऐतिहासिक फैसला था। इसके बाद बीजेपी ने अपने 39 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की जिसमें विंध्य क्षेत्र की कई सीटों में प्रत्याशियो का ऐलान किया, इसके बाद बीजेपी ने 1 महिला प्रत्याशी की तीसरी सूची जारी कि, अब ऐसा कहा जा रहा है कि भाजपा अपने चौथी लिस्ट को लेकर जल्द ही बड़ा अपडेट देने वाली है,
बीजेपी अब जारी करेगी प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट
बीते कुछ दिन पहले पार्टी ने बैठक कर प्रत्याशियों के नाम पर मंथन किया इसके बाद बताया गया कि पार्टी अपने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट तैयार कर चुकी है। अब कभी भी प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है, जिसमे कई विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा करेगी, कहां जा रहा है कि बीजेपी अभी कई मंत्री और सांसदों को विधानसभा का टिकट दे सकती है, मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी 2018 में हुए विधानसभा चुनाव से अलग 2023 का चुनाव लड़ने वाली है जिसमें कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे,
आचार संहिता के पहले जारी होगी चौथी लिस्ट
मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग की तरफ से चुनाव की सभी तैयारी कर ली गई है. बताया गया की 8 से 9 अक्टूबर के बीच आचार संहिता एवं मतदान की तारीखों का ऐलान हो सकता है. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी अपने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी करेगी, हालांकि निर्वाचन आयोग की तरफ से 6 सितंबर को एक बड़ी बैठक बुलाई गई थी. जिसमें यह फैसला किया गया था कि कब आचार संहिता और मतदान की तारीख निर्धारित करनी है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 8 से 9 अक्टूबर के बीच आचार संहिता और मतदान तारीखों का ऐलान किया जाएगा,