राजनीतिरीवा

बीजेपी की सदस्यता के बाद क्या बोल गए – सिद्धार्थ तिवारी, लोगों ने कहा दोबारा कांग्रेस की तरफ मत देखना 

Rewa News: रीवा के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी. स्व. श्री निवास तिवारी के पौत्र सिद्धार्थ तिवारी ने आज सीएम शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के हाथो बीजेपी की सदस्यता ले ली. उन्होंने अपने ट्विटर पर पोस्ट डाली जिस पर यूजर्स ने प्रक्रिया देते हुए कहा कि दोबारा कांग्रेस की तरफ मत देखना. कुछ यूजर्स ने लिखा कि पद की लालच में इंसान कुछ भी कर सकता है

Rewa News: रीवा के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी. स्व. श्री निवास तिवारी के पौत्र सिद्धार्थ तिवारी ने आज सीएम शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के हाथो बीजेपी की सदस्यता ले ली. उन्होंने अपने ट्विटर पर पोस्ट डाली उन्होंने लिखा कि, भारतीय जनता पार्टी परिवार में शामिल होना मेरा सौभाग्य है।मेहनत, लगन ,संकल्प और कर्तव्यनिष्ठा के साथ विंध्य और रिमही जनता की सेवा के लिए मेरा जीवन समर्पित है, जिस पर यूजर्स ने खुशी के साथ-साथ नाराजगी भी जाहिर की है. कुछ यूजर्स ने लिखा कि. बहुत ग़लत निर्णय! अब दोबारा कांग्रेस की तरफ़ मुँह मत करना, कुछ ने. आपका स्वागत है राज भाई..कटनी में स्वागत करने का कभी अवसर दीजिएगा.

सिद्धार्थ तिवारी ने बीजेपी ज्वाइन की

रीवा जिले में बीजेपी को बड़ी सफलता मिली जहां आपको बता दें कांग्रेस के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी ने आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के हाथों भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली. सिद्धार्थ तिवारी कांग्रेस से लगातार नाराज चल रहे थे जिनकी चर्चा बीते कुछ दिनों से हो रही थी. कमलनाथ के निर्देशानुसार उन्हें कांग्रेस प्रदेश का महामंत्री पद भी दिया गया था इसके बावजूद भी सिद्धार्थ तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली.

पूरी खबर नीचे है…

20231018 162202
नारायण त्रिपाठी का विशाल शक्तिप्रदर्शन ” मैहर को जिला कमलनाथ ने बनवाया, भाजपा धोखा देने वाली पार्टी
20231018 124455
सिद्धार्थ तिवारी बीजेपी में तो अभय मिश्रा कांग्रेस की फिराक में विंध्य में कांग्रेस – बीजेपी को बराबर झटका

बीजेपी की सदस्या लेने के बाद बोले सिद्धार्थ

भारतीय जनता पार्टी के कार्य रणनीति से प्रभावित होकर रीवा के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली इसके बाद उन्होंने अपने एक्स  (पूर्व ट्विटर ) पेज पर लिखा कि, भारतीय जनता पार्टी परिवार में शामिल होना मेरा सौभाग्य है।मेहनत, लगन ,संकल्प और कर्तव्यनिष्ठा के साथ विंध्य और रिमही जनता की सेवा के लिए मेरा जीवन समर्पित है, इसके बाद कुछ लोगों ने खुशी जाहिर की तो कुछ लोगों ने नाराजगी

यूजर्स ने दी अपनी प्रतिक्रिया

सिद्धार्थ तिवारी के पोस्ट करते ही यूजर्स ने अपनी अपनी खुशी और नाराजगी जाहिर करने लगे कुछ लोगों ने लिखा कि , आपका स्वागत है राज भाई..कटनी में स्वागत करने का कभी अवसर दीजिएगा.बहुत ग़लत निर्णय! अब दोबारा कांग्रेस की तरफ़ मुँह मत करना. कुछ लोगो ने..भाजपा ज्वाइन करके न सिर्फ आपका जन आधार बढ़ेगा बल्कि आप विजय श्री भी प्राप्त करेंगे। बहुत-बहुत बधाई सिद्धार्थ भैया, इस बार हम सब आपके साथ हैं. आप ने पद की लालसा में दादा श्री के विचार धारा को ही त्याग दीया.कुछ लोगो ने लिखा कि .आप ने कभी नहीं सोचा दादा ने विचार धारा के लिए कभी भी पद का लालच नही किया। आप की राजनीत समाप्त। आप चटुकारो के साथ रहो

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button