बेगूसराय से सीधी में मोदी जनसभा में पहुंचे राम भक्त हनुमान, जानिए बघेली में क्या बोले PM मोदी 

Sidhi Visit PM modi: विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी अभी मध्य प्रदेश के दौरे पर है, जहां वह बड़ी जनसभाएं आयोजित कर रहे. इसी बीच मंगलवार 7 नवंबर को सीधी में पीएम मोदी की जनसभा हुई, जिसमे प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं का आगमन हुआ, इस जनसभा में पीएम मोदी की बघेली भाषा में संबोधन और बिहार से सीधी आए हनुमान सुर्खियों में रहे, पीएम मोदी ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए, सीधी की जनता को साधने का प्रयास किया प्रधानमंत्री की इस जनसभा में भारी जनसैलाब उमड़ा,

पूरी खबर नीचे है…

बाइक को कुछ इस तरह से बनाया की बैठे 9 लोग, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो
क्या आप जानते हैं? भारत में इंसान और पेड़ों का भी विवाह कराया जाता है
MP में पुलिस स्टेशन से गायब हुई शराब तो चूहा हुआ गिरफ्तार जानिए ऐसा क्या था मामला?

सीधी की जनता को बघेली में पीएम मोदी संवाद 

मंगलवार को पीएम मोदी एकदिवसीय दौरे के लिए मध्य प्रदेश के सीधी आए. जिसमे विशाल जनसभा आयोजित हुई, मध्य प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं का भी आगमन हुआ, पीएम मोदी ने घोघरा मंदिर और सीधी को बुद्धिमान बताया साथ ही उन्होंने अपने प्रथम संबोधन में सीधी की जनता को बघेली भाषा में “अपना पचेन का प्रणाम करित थे” कहा जिसके बाद चारो तरफ तालियों की आवाज गुजने लगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस लूटने का काम करती आई है,

बेगूसराय से सीधी पहुंचे हनुमान

बिहार से सीधी पहुंचा मोदी की रैली में हनुमान बनकर व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली सीधी में 7 नवंबर को हुई जिसमें लाखों की तादाद में भीड़ इकट्ठा हुई वहीं मोदी को चाहने वाला एक व्यक्ति बिहार राज्य के बेगूसराय से हनुमान बनकर पहुंचा जहां उसने कहा है कि जब से मोदी आए हैं तब से राम राज्य स्थापित हुआ है,

Exit mobile version