MP Loksabha election 2024: भाजपा लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तैयारी कर रही है एमपी की 29 लोकसभा सीट जीतने का लक्ष्य बना चुकी है। भाजपा गुरुवार को भोपाल में बड़ी मीटिंग कर रही इस मीटिंग में यह निर्णय लेने की कोशिश की जा रही है कि किन सीटों पर लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करें. मीटिंग में शामिल होने के लिए एमपी के सीएम डॉक्टर मोहन यादव पहुंच चुके हैं मीटिंग में कुछ बड़े फैसले होने की उम्मीद जताई जा रही
आपको बताते चलें कि बीती रात सीएम हाउस में लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों को तय करने लंबी मीटिंग चली एमपी में लोकसभा चुनाव के प्रभारी डॉक्टर महेंद्र सिंह सह प्रभारी सतीश उपाध्याय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के साथ लगातार बैठक जारी है बीती रात इन तीन घंटे तक लंबी मंत्रणा हुई
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नरसिंहपुर. होशंगाबाद. सीधी (sidhi News). मुरैना .छिंदवाड़ा की सीटों पर बीजेपी सर्वप्रथम अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर सकती है? ऐसा कहा जा रहा है कि इन सीटों पर जो पहले सांसद थे वह अब विधायक बन चुके हैं यानी इन सीटों पर भाजपा की पकड़ काफी मजबूत है तो ऐसी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा पहले होगी
MP News: MP के इस रेलवे स्टेशन को मिली वर्ल्ड क्लास सुविधाओं की सौगात, PM मोदी करेंगे शिलान्यास
यह सीटें जिसपर हो रही रायशुमारी
ग्वालियर .भोपाल .सागर .जबलपुर. विदिशा .गुना. सतना (Satna News) की सीटों पर भाजपा रायशुमारी कर रही है इसके बाद प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करेगी बैठक में यह निर्णय लिया जा रहा है कि किसी नेता को कब और कहां पर दौरा किया जाना है। कब रोड शो और जनसभा की जाएगी। प्रचार के लिए पीएम मोदी .गृह मंत्री अमित शाह .राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा. नितिन गडकरी. राजनाथ सिंह स्टार प्रचारक के दौरे एवं जनसभाएं और रोड शो कब कराने होंगे.