मऊगंज में विधानसभा चुनाव के लिए इस पार्टी के उम्मीदवार का नाम लगभग तय, करेंगे जीत की तैयारी
Madhya Pradesh Assembly Elections Candidate 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव इसी साल के अंत में होने जा रहा है. ऐसे में प्रदेश की दो प्रमुख पार्टी कांग्रेस और बीजेपी चुनाव को लेकर कमर कस चुकी है। बीजेपी ने प्रदेश की 29 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की प्रथम सूची जारी कर दी, इसके बाद सितंबर शुरुआत में कांग्रेस भी अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करने वाली है, ऐसे में मध्य प्रदेश का नया जिला बना मऊगंज, प्रदेश में चर्चा में रहा, इस विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है, पर संभावना जताई जा रही कि कांग्रेस से मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना का टिकट लगभग तय है,
पूरी ख़बर नीचे है,,,
पूर्व विधायक का टिकट लगभग तय
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा था। कि पार्टी में कुछ लोग जिम्मेदारी नहीं ले रहे, ऐसे में प्रथम प्राथमिकता ज़िम्मेदारी लेने वालो की तरफ होगी, बीजेपी की तरह कांग्रेस भी अपने कुछ विधायकों के टिकट काट सकती है। पर मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना का टिकट मऊगंज से लगभग तय है। क्योंकि कांग्रेस के पास यहां कोई दूसरा विकल्प भी नहीं है। ऐसे में कांग्रेस मऊगंज में पूर्व विधायक पर एक बार फिर दांव आजमा सकती है।
मौजूदा समय में कांग्रेस के बड़े नेताओं में से एक
मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना राजनीति और लोकप्रियता को लेकर जाने जाते हैं, भले ही बीजेपी से शिकस्त हुऐ थे, पर उनकी लोकप्रियता प्रबल है, पूर्व विधायक के किसी कार्यक्रम आंदोलन में हजारों की संख्या में भीड़ रहती है। कांग्रेस के अन्य नेता इतनी भीड़ शायद हो कि जुटा लें, यही कारण है। कि उनको इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में टक्कर का पहाड़ माना जा रहा,