मणिपुर में हुई घटना को लेकर बीजेपी प्रवक्ता ने दिया इस्तीफा, बोले मैं ऐसे नेतृत्व के साथ काम नहीं कर सकता
मणिपुर में हुई घटना को लेकर भाजपा में अलगाव देखने को मिल रहा है। जहां प्रवक्ता. सह मीडिया पैनल के सदस्य प्रदेश कार्यसमिति बिहार भाजपा के विनोद शर्मा ने पार्टी को इस्तीफा दे दिया है और उन्होंने कहा है कि मैं ऐसे नेतृत्व के साथ कार्य नहीं कर सकता, विनोद शर्मा बीजेपी से पहले कांग्रेस में थे वर्ष 2019 में उन्होंने बिहार से कांग्रेस प्रवक्ता समेत पार्टी के सभी पदों एवं पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दिया था। बालासोर में इंडियन आर्मी की ओर से किए गए हमले पर सवाल उठाने से वो काफी दुखी थे उनका कहना था कि मैंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को कई बार खत लिखकर आगाह किया. देश की जनता हमें पाकिस्तान का एजेंट कर रही है। पार्टी अपने मुद्दे पर स्टैंड बदले फिर भी सुनवाई नहीं हुई इसीलिए उन्होंने इस्तीफा दिया था।
मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा – अच्छा है लोगों का जमीर जाग रहा
भाजपा प्रवक्ता विनोद के इस्तीफा देने पर मंत्री सुमित कुमार सिंह ने अपनी राय दी है। कहां है कि मणिपुर जैसी घटना अपने आप में एक शर्मनाक है इस तरह की घटनाएं पर लगाम तो लगनी चाहिए अच्छा है कि लोगों का अब जमीर जाग रहा है और वह इस तरीके का अब कदम उठा रहे हैं।
विनोद शर्मा ने अपने इस्तीफे में कहा
मैं विनोद शर्मा, प्रवक्ता. सह मिडिया पैनल सदस्य प्रदेश कार्यसमिति बिहार भाजपा, मणिपुर में भारतीय बेटियों को निर्वस्त्र कर जुलुस में सड़कों पर घुमाए जाने और मणीपुर के भाजपा मुख्यमंत्री द्वारा दिनो कार्यवाई नहीं करने और प्रधानमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री को बाहर नहीं किए जाने तक वही जिसके कारण पूरे विश्व में भारत का चेहरा शर्मासार हुआ में अपने सभी पदों और पार्टी से इतिफा देता है। मैं राष्ट्रप्रेम, बेटी बचाओ और भारतीय सनातन संस्कृति का आँसा देने वाली भाजपा में कार्य कर मैं अपने को कलंकित महसूस कर रहा हूँ। अगर प्रधानमंत्री मोदी जी में थोड़ी सी इंसानियत होती तो तत्काल मुख्यमंत्री विरेन सिंह को बाहर कर देते या प्रधानमंत्री पद से खुद इस्तिफा दे देते।अतः आपसे आग्रह है कि मेरा इस्तिफा तत्काल स्वीकार करें,
मणिपुर की घटना को लेकर बिहार भाजपा के प्रवक्ता विनोद शर्मा ने छोड़ी BJP
◆ उन्होंने कहा, "ऐसे नेतृत्व के साथ मैं काम नहीं कर सकता"
Manipur | #Manipur #VinodShamra | Vinod Sharma pic.twitter.com/hiExlESd0E
— News24 (@news24tvchannel) July 27, 2023