मतदान के समय नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों पर किया हमला, तीन जवान घायल, नक्सलियों के मारे जाने की खबर
CG Election Attack: विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के लिए भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.इसके बाद भी नक्सली मतदान को प्रभावित करने से पीछे नहीं हटे. कई क्षेत्रों में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की खबरें सामने आ रही है, बताया गया कि सुकमा जिले में दिनभर कर अलग-अलग घटनाएं हुई है. जिसमें पांच जवान घायल हो गए हैं. वहीं पुलिस आधा दर्जन नक्सली मारे जाने की खबरों का दावा कर रही है.
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार सुबह तोंडमरका में आईईडी ब्लास्ट हुआ, जिसमें सीआईएफ के एक जवान घायल हुआ जिसके बाद दोपहर 12:00 बजे करीब कोटा थाना क्षेत्र के डर्मा के मध्य केंद्र से दूर सर्चिंग कर रहे जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई जहां 3:00 बजे करीब मिनट पर क्षेत्र में सीआरपीएफ वह कोबरा 206 के जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई, जिसमें सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हुए हैं एक को हेलीकॉप्टर से इलाज के लिए रायपुर रिफर कर दिया गया है पुलिस भी आधा दर्जन नक्सलियों को करने का दावा कर रही है
पूरी खबर नीचे है…
गोलीबारी में चारवाहा घायल
कांकेर जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम पलिया में मंगलवार को शाम 4:00 बजे नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई है करीब आधे घंटे चली गोलीबारी में वहां पर भैंस चरा रहे एक चरवाह को गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया. घायल की चिक सुन वहां से गुजर रहे भाजपा नेता रतन हलदर ने उसे नजदीकी समुदाय केंद्र भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा
नारायणपुर में भी हुई मुठभेड़
छत्तीसगढ़ के पहले चरण के मतदान के बीच नारायणपुर जिला के थाना ओरछा तंदूर के जंगल में एसटीएफ और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है जहां एसटीएफ के जाबाजी कार्यवाही के बाद नक्सली जंगल की आड़ में भाग गए खबर आई है कि सभी जवान सुरक्षित है एरिया में सर्चिंग ऑपरेशन जारी है