MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाला है। चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद राजनीतिक दलों ने भी अब ऐलान करना शुरू कर दिया, भारतीय जनता पार्टी ने अपने 79 उम्मीदवारों की तीन सूची जारी कर दी. जिसके बाद राष्ट्रवादी पार्टी कांग्रेस भी अपने प्रत्याशियों का ऐलान करने वाली है. प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने बताया कि 130 से 140 प्रत्याशियों के नाम लेकर बैठक करके चर्चा करेंगे तथा घोषणा कर देंगे, तो वहीं कांग्रेस अब किसी भी पल अपने प्रत्याशियों को लेकर बड़ा अपडेट दे सकती है,
पूरी खबर नीचे है,,,
मध्य प्रदेश में मतदान तारीख का हुआ एलान
मध्य प्रदेश समेत देश के चार अन्य राज्यों में भी विधानसभा चुनाव आयोजित होने वाला है. ऐसे में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 17 नवंबर को होने वाला है, चुनाव आयोग के द्वारा आज प्रेस वार्ता कर मतदान तारीखों का ऐलान कर दिया है. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान कराए जाएंगे तथा 3 दिसंबर को मतगणना होगी मध्य प्रदेश में एक चरण में चुनाव होंगे,
कांग्रेस के 140 प्रत्याशियों पर बाद अपडेट
भारतीय जनता पार्टी ने अपने 79 प्रत्याशियों की तीन सूची का ऐलान पहले कर दिया था. इसके बाद कांग्रेस के प्रत्याशियों का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ सिंह के द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा केंद्रीय नेतृत्व की बैठक में 130 से 140 प्रत्याशियों पर मंथन किया गया है. हम एक बार फिर जल्द ही बैठक बुलाएंगे तथा ऐलान करेंगे, आपको बता दें. मध्य प्रदेश से मतदान की तारीख ऐलान होने के बाद अब जल्द ही प्रदेश की प्रमुख पार्टियों अपने प्रत्याशियों को लेकर बडा अपडेट देने वाली है, बताया गया कि कांग्रेस दो दिन के अंदर अपने 130 से 140 प्रत्याशियों का ऐलान करेगी,