मध्य प्रदेश की इन सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट? पहली सूची में 39 प्रत्याशी घोषित
Loksabha elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 39 उम्मीदवारों की प्रथम सूची जारी कर दी है इस सूची में तेलंगाना, छत्तीसगढ़ ,मेघालय, त्रिपुरा सहित अन्य राज्य शामिल किए गए हैं. जबकि मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश ,बिहार तथा अन्य राज्यों के लिए अगली सूची जारी होने वाली है। कांग्रेस की प्रथम सूची में राहुल गांधी केरल के वायनाड की जिम्मेदारी दी गई है, ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस अब मध्य प्रदेश के लिए उम्मीदवारों की घोषणा आज या कल की जा सकती है।
Rewa News: होली स्पेशल में रीवावासियों को मिली बड़ी सौगात, चलाई जायेगी फेस्टिवल ट्रेन
इन सीटों पर जारी होगी कांग्रेस की लिस्ट
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस मध्य प्रदेश की विंध्य, जबलपुर, भोपाल, छिंदवाड़ा समेत अन्य लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा आज या कल कर सकती है। भाजपा ने मध्य प्रदेश की 24 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है। ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस भी उन्हीं सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान जल्द ही करने वाली है
कांग्रेस ने जारी की 39 प्रत्याशियों की पहली सूची
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 39 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है इस सूची में केरल के वायनाड से राहुल गांधी चुनाव लड़ेंगे ,: छत्तीसगढ़ – जांगिड़-चांपा – डॉ. शिवकुमार, कोरबा – ज्योत्सना महंत, राजनांदगांव – भूपेश बघेल, दुर्ग – राजेंद्र साहू, रायपुर – विकास उपाध्याय, महासमुंद – ताम्रध्वज साहू।
कर्नाटक- बीजापुर- एचआर अलागुर, हावेरी- एजी मठ, शिमोगा- गीता शिवराजकुमार, हसन- श्रेयस पटेल, तुमकुर- एपी मुद्दनुमगोडा, मांडा- स्टार चंद्रू, बेंगलुरु ग्रामीण- डीके सुरेश।त्रिपुरा- त्रिपुरा पश्चिम- आशीष कुमार साहाते लंगाना-महबूबाबाद-बलराम, नाइक,महबूबनगर-चल्ला भामशी चंद रेड्डी, नलगोंडा-रघुबीर कुंडुरु, जहीराबाद-सुरेश कुमार श्रेतकर।
सिक्किम- गोपाल छेत्री
नागालैंड- सुपोंगमारेन जमीर
मेघालय- तुरा- सेलॉन्ग ए संगमा, शिलांग विसेंट एच पाल