भोपालरीवा

Rewa News: होली स्पेशल में रीवावासियों को मिली बड़ी सौगात, चलाई जायेगी फेस्टिवल ट्रेन 

Holi special Train MP: पश्चिम मध्य रेलवे ने होली त्यौहार के पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने और यात्रियों को सुविधा देने के लिए रानी कमलापति – रीवा के मध्य होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है. होली स्पेशल ट्रेन नंबर 02186 रीवा-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 23 मार्च को रीवा से 12:30 बजे प्रस्थान करेगी और 18:45 बजे बिना 9:50 बजे विदिशा और 21:15 बजे रानी कमलापति स्टेशन भोपाल पहुंचेगी 

बॉलीवुड में कथक गुरु के रुप में प्रसिद्ध है विंध्य के राजेंद्र चतुर्वेदी, कंगना रनौत और आलिया भट्ट है शिष्या

 

इसी प्रकार ट्रेन नंबर 02185 रानी कमलापति रीवा होली स्पेशल ट्रेन 23 मार्च को रानी कमलापति स्टेशन से 22.15 बजे प्रस्थान कर 23.08 बजे विदिशा तथा अगले दिन 0.20 बजे बिना के रास्ते अन्य स्टेशन से होते हुए 7:20 रीवा स्टेशन पहुंचेगी 

एसी कोच की रहेगी ट्रेन में व्यवस्था 

इस ट्रेन में एक वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, चार वातानुकूलित तृतीय श्रेणी 12 शायनान श्रेणी, चार सामान्य श्रेणी और दो एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच रहेंगे।

MP News: मध्य प्रदेश के इन जिलों में LPG गैस सिलेंडर के दामों की आई लिस्ट, जानिए आपके जिले में क्या है गैस के दाम 

 

इस स्टेशन पर रुकेंगी ट्रेन

यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में सतना मैहर कटनी मुड़वारा दमोह बीना सागर और विदिशा स्टेशन पर स्टॉपेज बनाए जाएंगे

विंध्य रियासत डेस्क

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button