MP Election result 2023: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ ,राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के मोदी मैजिक और पनौती वायरल हो रहे है. विधानसभा चुनाव का परिणाम भाजपा की हैट्रिक कहीं जा रही है। विधानसभा चुनाव में भाजपा का शानदार जीत देखते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग और पाकिस्तान के स्पिनर गेंदबाज दानिश कनेरिया ने ट्वीट किया. जिसके बाद इनकी चर्चा शुरू हो गई. मध्य प्रदेश ,राजस्थान, छत्तीसगढ़ में जीत की हैट्रिक पाकिस्तान जा पहुंची। कांग्रेस की इस बड़ी हार पर दानिश कनेरिया ने पनौती कौन? शेयर किया.
भाजपा की जीत कि हैट्रिक
मध्य प्रदेश, राजस्थान ,छत्तीसगढ़ में भाजपा की प्रचंड जीत पर अब पूरे देश के दिग्गजों का जवाब सामने आने लगा है। छत्तीसगढ़ और राजस्थान कांग्रेस के खेमे में थी पर भाजपा ने यहां सेध मारी करते हुए अपनी सरकार बनाई है. मध्य प्रदेश में भाजपा को बहुमत सरकार बनाने का मौका मिल रहा है। एमपी में कांग्रेस 160 सीटों का अनुमान लग रही थी पर हुआ उल्टा यहां भाजपा को इतनी सीटे मिली। भाजपा को इन तीन राज्यों में जीत के बाद पूरे देश से बधाई के संदेश मिल रहे हैं। वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्वीट कर शुभकामनाएं दी
वीरेंद्र सहवाग ने किया ट्वीट
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भाजपा की इस जीत पर शुभकामनाएं दी हैं उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर साझा करते हुए लिखा कि ” जनता जनार्दन बोल चुकी है.मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में शानदार जीत पर भारतीय जनता पार्टी को बहुत-बहुत बधाई। साथ ही कांग्रेस को जीत की बधाई तेलंगाना
पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया का ट्वीट सुर्खियों में
पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर गेंदबाज क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ” पनौती कौन ” , दरअसल यह शब्द वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान चला जब कांग्रेस ने इसे ट्रेडिंग किया जिसके बाद अब यह उल्टा हो चुका है पूरे देश में कांग्रेस की हार के बाद अब सोशल मीडिया पनौती जैसे हैस्टेग वर्ड वायरल हो रहे है. विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद दानिश कनेरिया ने मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया दी.
Panauti kaun? 😂
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) December 3, 2023