मध्य प्रदेश वासियों को मिली बड़ी सौगात,मोदी जी ने MP को दिया बड़ा गिफ्ट
मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने में मध्य प्रदेश को एक और उपलब्धि हासिल हुई है, जहां केंद्र सरकार ने बीना के तीन प्रोजेक्ट कार्यों को मंजूरी दे दी है। इसके तहत बीना रिफाइनरी में एथलीन क्रेकर प्रोजेक्ट तथा डाउनस्ट्रीम पेट्रोल केमिकल प्लांट तथा पवन ऊर्जा संयंत्र।
सीएम शिवराज सिंह चौहान के संघर्षों से एमपी में 3 बड़े प्रोजेक्ट स्थापित होने वाले हैं। सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा एमपी के बिना आयल रिफाइनरी में एथिलीन क्रिकेट प्रोजेक्ट तथा डाउनस्ट्रीम पेट्रोल केमिकल प्लांट और पवन ऊर्जा संयंत्र को स्थापित करने की मंजूरी दे दी गई है। देश के बड़ी 12 कंपनियों में एक आयल पीएसयू, बीपीसीएल की बोर्ड बैठक में तीन परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीपीसीएल द्वारा बिना आयल रिफाइनरी में लगभग 49000 हजार करोड़ रुपए के इन्वेस्टमेंट से पेट्रोल केमिकल उत्पाद एवं क्षमता विस्तार कार्य किया जाना है। बीना में 489 को पैक की पैकेज से 50 मेगावाट क्षमता की पवन ऊर्जा परियोजना स्थापित की जाएगी। वही नवीनीकरण ऊर्जा उत्पादन से ऊर्जा के परंपरागत स्रोत पर निर्भरता थोड़ी कम होगी। एवं एथलीन क्रेकर परियोजना एवं डाउनस्ट्रीम पेट्रोल केमिकल की स्थापन की जाएगी बीना में इस निवेश के साथ पूरे क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे जिसमें हजारों युवाओं और लोगों को रोजगार मिल सकेगा,