मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का हुआ ऐलान इस तारीख को होगा मतदान, कब लगेगी आचार संहिता

60.02 लाख से ज्यादा वोटर पहली बार मतदान करेंगे. आपको बता दें मध्य प्रदेश. राजस्थान. छत्तीसगढ़. तेलंगाना. मिजोरम में मतदान होंगे. इसके साथ ही 17 अक्टूबर को वोटर लिस्ट का प्रकाशन किया जाएगा. 1 लाख 77 हजार वोटिंग स्टेशन होंगे. 23 अक्टूबर तक वोटर लिस्ट में सुधार किया जाएगा.

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ा ऐलान हो गया है. चुनाव आयोग आज दोपहर 12:00 बजे प्रेस वार्ता कर चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया, मध्य प्रदेश समेत इन चार राज्यों में चुनाव आयोग के द्वारा चुनावी तारीखों का ऐलान किया गया है. जिसमें 60.02 लाख से ज्यादा वोटर पहली बार मतदान करेंगे. आपको बता दें मध्य प्रदेश. राजस्थान. छत्तीसगढ़. तेलंगाना. मिजोरम में मतदान होंगे. इसके साथ ही 17 अक्टूबर को वोटर लिस्ट का प्रकाशन किया जाएगा. 1 लाख 77 हजार वोटिंग स्टेशन होंगे. 23 अक्टूबर तक वोटर लिस्ट में सुधार किया जाएगा.

रीवा से भोपाल चलेगी वंदे भारत ट्रेन टाइम शेड्यूल आया सामने इतने तारीख से चलेगी ट्रेन

इस दिन होगा मध्य प्रदेश में चुनाव. लागू होगी आचार संहिता

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मध्य प्रदेश समेत चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान करते हुए बताया कि. पांच राज्यों में 16 करोड़ से ज्यादा वोटर है. 60 लाख से अधिक वोटर पहली बार वोट देंगे. महिला वोटर की संख्या 7.8 करोड़ है.  पांच राज्यों में 8 करोड़ से अधिक पुरुष वोटर है. चुनाव आयुक्त ने कहा कि हमारी टीमों ने पांच राज्यों का दौरा किया. जिसमें 60.02 लाख से ज्यादा वोटर पहली बार मतदान करेंगे. आपको बता दें मध्य प्रदेश. राजस्थान. छत्तीसगढ़. तेलंगाना. मिजोरम में मतदान होंगे. इसके साथ ही 17 अक्टूबर को वोटर लिस्ट का प्रकाशन किया जाएगा. 1 लाख 77 हजार वोटिंग स्टेशन होंगे. 23 अक्टूबर तक वोटर लिस्ट में सुधार किया जाएगा.

इन पांच राज्यों में इस तारीख को होंगे मतदान

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होंगे मतदान तारीख 7 नवंबर और 17 नवंबर को वोटिंग होगी, मिजोरम में सात नवंबर  को मतदान किए जाएंगे. राजस्थान में 23 को मतदान होगा. तेलंगाना में 30 नंबर को चुनाव मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को एक चरण में मतदान होंगे, 3 दिसंबर को सभी राज्यों की मतगणना कि जाएगी.

Exit mobile version