महिला अधिकारी की उन्ही के घर में की गई चाकू मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी 

कर्नाटक में माइंस और भूमि विज्ञान विभाग की उपनिदेशक के रूप में कार्यरत प्रतिमा को उनके बेंगलुरु आवास पर ही चाकू मार कर हत्या कर दिया गया, पुलिस अब जांच में जुट गई है

कर्नाटक सरकार की एक अधिकारी को उनके ही आवास पर चाकू मार कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने जानकारी दी की महिला अधिकारी प्रतिमा को शनिवार रात बेंगलुरु में उनके घर में ही हत्या की गई है. कर्नाटक सरकार के माइंस और भूमि विज्ञान विभाग की उपनिदेशक के रूप में वह पदस्थ थी. बेंगलुरु के सुब्रमण्यपोरा में उनके आवास पर चाकू से हमला किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 45 साल की महिला अधिकारी प्रतिमा के ड्राइवर ने ऑफिस के बाद उनका घर पर छोड़ दिया था, कथित तौर पर रात 9:00 बजे के आसपास उनकी हत्या की गई

जब चमचमाती गाड़ी से खेसारीलाल यादव पहुंचे अपने गांव, लोगों की लग गई भीड़, सैकड़ो गाडियों का निकला काफिला 

जिस घर में महिला अधिकारी की हत्या की गई वह बीते 8 वर्षों से ज्यादा रह रही थी. घटना के समय उनका एक बेटा और पति तीर्थ हाली में थे. रविवार की सुबह प्रतिमा के भाई उनके घर पहुंचे तो बहन को मृत पाया. भाई ने एक रात पहले ही प्रतिमा को फोन किया था पर फोन पर उनका कोई भी जवाब नहीं आया. महिला अधिकारी की मौत की जानकारी उन्होंने तत्काल पुलिस को दी पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है और हमलावर की तलाश कर रही है तथा सभी सबूत सुरागो को एकत्रित कर रही है.

Exit mobile version