मोदी कैबिनेट से पशुपति पारस देंगे अपना इस्तीफा, चाचा पर भतीजा पड़ा भारी? 

पशुपति पारस आज मोदी कैबिनेट से अपना इस्तीफा दे सकते हैं।

modi cabinet resignation:  केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ( pashupati paras) आज मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देंगे शाम 4:00 बजे बिहार के लिए रवाना होंगे जानकारी के लिए बता दें सोमवार को दिल्ली में एनडीए के द्वारा बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों के बंटवारे कि घोषणा के बाद पारस अपने सरकारी भवन पर पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की थी ऐसा कहा जा रहा है कि बैठक में एनडीए से नाता तोड़कर महागठबंधन में शामिल होने का निर्णय लिया गया है लेकिन अभी अधिकारी का ऐलान नहीं किया गया

आपके बस विधायक गए, मेरे तो चाचा को ले गए बीजेपी वाले, उद्धव ठाकरे और शरद पवार से बोले तेजस्वी

 

एक सीट से बिगड़ गया खेल

कई दिनों से चल रही खींचतान के बाद आखिरकार सोमवार को बिहार में एनडीए से सीट शेयरिंग का फार्मूला तय किया गया जिसके अंतर्गत बिहार की 40 में से 17 सीटों पर भाजपा 16 पर जेडीयू और पांच पर एलजेपी और बची हुई दो सीटों में से एक-एक पर हिंदुस्तानी आवामी मोर्चा (हम) और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा चुनाव लड़ेंगे। सीट शेयरिंग के अंतर्गत चाचा पशुपति पारस को एक भी सीट नहीं मिली है ऐसा कहा जा रहा है कि सारा खेल एक सीट पर लड़ने की जिद के वजह से हुआ है

आपको बता दे पशुपति पारस हाजीपुर सीट मांग रहे थे। जबकि यही सीट चिराग पासवान (Chirag Paswan) भी मांग रहे थे हाजीपुर (Hajipur) वही सीट है जहां से चिराग के पिता रामविलास पासवान ( ramvilash paswan) नौ बार लोकसभा सांसद रहे तथा 2019 में पशुपति  यहां से पहली बार चुनाव जीत कर लोकसभा पहुंचे थे

Exit mobile version