Manipur Violence: सरकार ने यहां खोया भरोसा, मणिपुर की महिलाओं ने आर्मी के जवानों के पैर पकड़ कर रोई, भावुक कर देने वाला वीडियो

Manipur Violence: सरकार ने यहां खोया भरोसा, मणिपुर की महिलाओं ने आर्मी के जवानों के पैर पकड़ कर रोई, भावुक कर देने वाला वीडियो 

हंसराज मीना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट की यह पोस्ट मणिपुर से संबंधित है। मणिपुर कई हफ्तों से आग में झुलस रहा है। जहां महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराई गई, वही कई महिलाओं की हत्या कर दी गई, ऐसे में मणिपुर की आदिवासी कुकी समाज की महिलाओं की सरकार के प्रति भरोसा नहीं रहा। वह आर्मी जवान के पैर पर रोती नजर आई, जिसका वीडियो हुआ तेजी से वायरल ये विडियो बुधवार 2 अगस्त की आधी रात का है।  मणिपुर के कंगपोक्पी जिले का है जिसे KPI भी कहते हैं। यह जिला इंफाल घाटी के पूर्वी में है और चुराचांदपुर इंफाल घाटी के दूसरी ओर है। कुकी समाज की महिलाएं जिस ऑफिसर को रोक रहीं है। वह आर्मी के कर्नल हैं। 3, 4 एवं 5 मई को जब मणिपुर में खूनी हिंसा संघर्ष हुआ था तब से सेना के इन कर्नल ने सैकड़ों लोगों को अपनी जान पर खेलकर बचाया था ।

मणिपुर में रोती-बिलखती कुकी आदिवासी महिलाएं जवानों के पैर पकड़ कह रही है, “मत जाओ, वे हमें मार देंगे।” क्योंकि इन्हें जुल्मी पुलिस पर भरोसा नहीं है। सरकार पर भरोसा नहीं है। सेना के जवानों की तैनाती की वजह से इन लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई है। राज्य सरकार विश्वास खो चुकी है। विंध्य रियासत के द्वारा इस वीडियो की पुष्टि नहीं की जा रही,

खबरें और भी है,,,

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और जया किशोरी की शादी को लेकर बड़ी अपडेट, आखिरकार जया किशोरी ने शादी को लेकर दिया जबाव
MP News: अब इस तारीख को आएगी तीसरी किस्त, CM शिवराज डालने वाले है इतने रुपए, राशि में बदलाव की घोषणा
Exit mobile version