ये है दुनिया का सबसे सुंदर घोड़ा, सीधा `स्वर्ग` से आया. मन मोह लेगा ये घोड़ा 

ये है दुनिया का सबसे सुंदर घोड़ा, सीधा `स्वर्ग` से आया. मन मोह लेगा ये घोड़ा

दुनिया में कई जानवर ऐसे हैं जिन्हें देखने के बाद मन  आकर्षित हो जाता है। ऐसा ही एक तस्वीर सामने आई है। जहां इस घोड़े को देखा आपका मन आकर्षित हो जाएगा, इस घोड़े को गोल्डन कहा जाता है। दुनिया में घोड़े की एक ऐसी नस्ल मौजूद है जिन्हें सबसे सुंदर घोड़ा माना जाता है इस घोड़े की नस्ल को अकल टेक नाम से जाना जाता है तुर्कमेनिस्तान के काराकुम रेगिस्तान में पाया जाता है

बताया जाता है कि टेके आदिवासी जनजाति के हजारों वर्ष पहले एकल मरुस्थल में घोड़े की इस नस्ल का पोषण किया जाता था. इसीलिए इस नस्ल का नाम टेके पड़ गया। अकाल टेक दुनिया का सबसे प्राचीनतम नस्ल में से एक है, इसका इतिहास ढूंढने पर पता चला कि 3000 साल पहले इनका प्रमाण मिला है। इस तुर्कमैनी घोड़े को हाई स्पीड बुद्धि एवं ताकत के लिए जाना जाता है इतना ही नहीं है घोड़ा ऊंची और लंबी कूद कूदने के लिए माहिर है

दुनिया के सबसे खूबसूरत घोड़े का वजन 450 से 500 किलोग्राम तक हो सकता है। यह गोल्डन घोड़ा को जो देख लेता है उसे बार-बार देखना पसंद करता है इसकी शरीर चमकीली होती है इसके वजह से घोड़ा और भी सुंदर दिखने लगता है, मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है किन घोड़े की नस्ल धीरे-धीरे खत्म हो रही है, वैज्ञानिकों की माने तो उनकी चमड़ी लाइट इफेक्ट करती है। जिसके वजह से चमकदार होते है,

Exit mobile version