विंध्य के रीवा जिले में भी अब OTT प्लेटफॉर्म जैसी फिल्में बन रही है हालही में “जंतर” मूवी की मेकिंग की गई है। बताया जा रहा है कि 95% रीवा में इस फिल्म की शूटिंग की गई
विंध्य क्षेत्र की राजधानी रीवा की पहली ऐसी फिल्म जो अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने की कगार पर है इस फिल्म का नाम ‘ जंतर ‘ रखा गया है फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर रीवा के मशहूर वीडियो एडिटर असलम रजा है कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जानकारी हाथ लगी की यह फिल्म हॉरर स्टोरी पर आधारित है.
जिसकी कहानी वर्ष 2007 के बीच से ली गई है इसमें शानदार एडिटिंग और अभिनय किया गया है। इस फिल्म की कहानी एक गांव पर आधारित है, इस फिल्म की बुनियाद एक श्राप पर आधारित कहानी है, यू कह ले अंधविश्वास को दूर और सच्चाई से वाकिफ कराने के लिए स्टोरी बनाई गई है
इस फिल्म को कई भाषाओं में डबिंग किया गया है कई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह फिल्म रिलीज की जाएगी बताया जा रहा कि इस फिल्म को रीवा के पास बांकुइया दादर में लगभग 95% शूटिंग की गई है वहीं कुछ हिस्सा रीवा मुख्य शहर का लिया गया है यह फिल्म हिंदी भाषा में सूट की गई है, हालाकि जो जानकारी हाथ लग रही है इस फिल्म को कई भाषाओं में डबिंग की गई है जैसे हिंदी इंग्लिश तेलुगू और भी अन्य कई भाषाओं का सबटाइटल लिया गया है। इस फिल्म को ऑफिशियल ट्रीजर के साथ 29 अप्रैल को यूट्यूब के असलम आफताब क्रिएशन चैनल पर रिलीज किया जाएगा जिसके बाद OTT प्लेटफॉर्म के अमेजॉन प्राइम एम एक्स प्लेयर(MX Player) और हंगामा प्ले पर रिलीज होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब Rewa के कई बड़े कलाकार अहम रोल निभा रहे हैं जंतर मूवी में रीवा के बड़े सितारे नजर आएंगे असलम रजा, अफताब रजा, आफताब आलम, मुस्कान तिवारी ,आशीष कुशवाहा, सुभाष गुप्ता, शैलेंद्र द्विवेदी, फातमा बेगम, सहित अन्य कलाकारों ने भूमिका निभाई है वही उम्मीद की जा रही है कि विंध्य वासियों को यह फिल्म काफी पसंद आएगी।
इसे भी पढ़े,,क्लिक,,सोशल मीडिया पर छाए रहने वाले कौन है? भागवत प्रसाद पांडेय , जानिए
हाल ही में अविनाश तिवारी को लेकर भी एक न्यूज़ आई थी की अविनाश तिवारी भी कुवारापुर पूरा फिल्म को लेकर तैयारियां कर रहे हैं। इस फिल्म में गोवर्धन असरानी भी देखे जा सकते हैं अविनाश तिवारी ने गोवर्धन असरानी का एक वीडियो अपनी फेसबुक पर अपलोड किया था।
लिंक पर क्लिक कर असलम रजा के फेसबुक पर अपडेट देख सकते है
मतलब साफ है विंध्य क्षेत्र अब धीरे-धीरे फिल्मों के दिशा में बढ़ रहा है जंतर फिल्म को लेकर भी कहा जा सकता है रीवा के कलाकारों ने अच्छी भूमिका निभाई होगी। अपने इस अभिनय को ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए दर्शकों तक जरूर पहुंचेंगे। इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि मुख्य डीओपी मनोज जिन्होंने फिल्म के ज्यादातर भाग को अपने कैमरे पर तराशा है वहीं फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन का कार्य किंग्स प्रोडक्शन के पुष्पराज सिंह कर रहे हैं इस फिल्म को निर्देशन रीवा के बेहतरीन क्रेटर एडिटर असलम रजा के हाथों है। इस फिल्म में भी एडिटिंग का काम बड़े ही सटीक तरीके से किया गया है
इस फिल्म के मेकिंग एडिटिंग में लगभग 3 महीने का वक्त लगा है , अब देखना दिलचस्प होगा कि रीवा वासियों को जंतर मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कितना रिझा सकती है इसको लेकर लगातार इस फिल्म के कलाकार दुआए कर रहे।