रीवा -मऊगंज -मिर्जापुर अगर चल दी विंध्यवासिनी तो चारों तरफ विकास ही विकास

4 मार्च को रीवा से मऊगंज जिला अलग होने की घोषणा हुई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मऊगंज आकर मऊगंज को जिला बनाने की घोषणा की थी इससे यह कयास भी लगाए जा रहे हैं कि वह दिन दूर नहीं जब मऊगंज में रीवा जैसे रेलवे स्टेशन होंगे। तथा मऊगंज में भी ट्रेनों की आवाजाही शुरू होगी अगर ऐसा होता है तो वास्तविक में मऊगंज के विकास में चार चांद लग जाएंगे। मऊगंज के साथ पूरा रीवा संभाग भी विकास की एक डोर में चलने लगेगा। बाकी रीवा से मिर्जापुर रेल लाइन जोड़ने के लिए यहां के जनप्रतिनिधि समय-समय पर अपनी आवाज उठाते रहे हैं कई बार तो इस परियोजना को पारित भी किया गया था पर किन्ही कारणों बस कार्य शुरू न हो सका। अब उम्मीद लगाई जा रही है कि मऊगंज जिला की घोषणा के बाद मऊगंज के विधायक प्रदीप पटेल इस बड़े कार्य की ओर भी देखेंगे। 

रीवा जिले की सबसे प्राचीनतम भवन; दफन है कई बड़े राज,पढ़ चौक जायेंगे

 

इस परियोजना से विकास संभव 

ऐसा माना जा रहा है कि आगामी समय मे मऊगंज जिला का विकास होने लगेगा जब मऊगंज को रेलवे की सौगात मिल जाएगी। आखिर यह बड़ा कार्य दो 4 सालों का नहीं बल्कि कई वर्षों का रहेगा पर अगर ऐसा हो पाता है तो वास्तविक में मऊगंज रीवा संभाग के विकसित जिलों में आने लगेगा। मऊगंज के साथ-साथ हनुमना से सटे क्षेत्र का तीव्र गति से विकास होने लगेगा। ऐसा माना जा रहा है कि अगर रीवा से मिर्जापुर को जोड़ा जाएगा, तो पश्चिम बंगाल कोलकाता तथा उत्तर भारत सीधे रीवा मऊगंज से जुड़ जाएगा, जिससे लोगों को अच्छी सुविधाएं भी मिलने लगेगी। आगामी मऊगंज जिला का सबसे धनी क्षेत्र हनुमना माना जाएगा क्योंकि अभी तक मऊगंज विधानसभा की सबसे बड़ी तहसील में से एक है।

Viral video: ऐसा देशी जुगाड़ कही देखा है; कर दिया कुछ ऐसा दुनिया कर रही सलाम

 इन विषयों को लेकर बरतनी पड़ेगी सावधानियां

आगामी मऊगंज जिला का सबसे सीमा युक्त शहर है हनुमना। हनुमना क्षेत्र के विकास के बारे में सबसे ज्यादा सिर दर्द रहेगा नशा तस्कर को लेकर क्योंकि हनुमना क्षेत्र में लगातार आए दिन नशा तस्कर के मामले सामने आते रहते हैं. ऐसे में अगर रेल परियोजना शुरू होती है तो प्रशासन के लिए नशा तस्कर सबसे बड़ा चिंता का सबक बना रहेगा क्योंकि क्षेत्र में ज्यादातर नशा तस्कर अलर्ट रहता है। जिस पर प्रशासन के सामने कई बड़ी चुनौतियां रहेंगे।

 ट्रेन चलाने की मांग 

मऊगंज क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार ट्रेन परियोजना को लेकर अपनी बातो को उठाते रहे। दावा किया जाता रहा है कई बार परियोजनाओं की मांग पूरी भी की गई पर कार्य शुरू नहीं किया गया। पर वही अब कयास लगाए जा रहे कि जैसे मऊगंज जिला की घोषणा हुई है वैसे ही मऊगंज ट्रेन परियोजना की घोषणा भी कर दी जाएंगी

Exit mobile version