मध्य प्रदेश

रीवा सांसद सीधी सांसद और रीवा विधायक को बड़ा झटका, हटा ली गई ये सुविधा

ट्विटर ने आज के दिन ही भारत में जाने-माने हस्तियों के ट्विटर अकाउंट से ब्लूटिक हटा लिया है ऐसा नहीं कि सभी के अकाउंट से हटा लिया है कुछ यूजर्स ऐसे हैं जो पैसे देकर  अभी भी ट्विटर के ब्लूटिक के हकदार हैं पर ट्विटर ने साफ-साफ कहा है कि अगर ब्लू टिक पाना है तो पैसे देने होंगे इसी को लेकर ट्विटर ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा, एक्टर अमिताभ बच्चन ,सहित कई जानी-मानी हस्तियों के अकाउंट से ब्लूटिक गायब हो गया है। अब ट्विटर पर पैसे देकर हर कोई टि्वटर वेरीफिकेशन अकाउंट कर सकता है यानी ब्लूटिक का मालिक बन सकता है,

क्या होता है ब्लू टिक 

दोस्तों ट्विटर एक ऐसा बड़ा प्लेटफार्म है जो देश प्रदेश दुनिया के हर छोटे-बड़े सेलिब्रिटीज जुड़े हुए हैं ट्विटर एक ऐसा माध्यम है आप अपनी बात डायरेक्ट उन तक रख सकते हैं ट्विटर भारत में सबसे ज्यादा प्रचलित है यही कारण है कि ट्विटर मालिक एलन मस्क ने अपनी नई गाइडलाइन जारी की है

और आज प्रोफेशनल से लेकर छोटे बड़े लोगों के अकाउंट से ट्विटर ब्लू टिक  गायब हो गया है। अकाउंट पर ब्लूटिक होने का मतलब होता है ट्विटर अकाउंट उसे सत्यापित करता है और वह भरोसेमंद अकाउंट होता है जिसे वह प्रोफेशनल बनाता है 

20230421 163159

रीती पाठक सीधी की सांसद है ट्विटर के नए गाइडलाइन के अनुसार सीधी सांसद रीती पाठक के ट्विटर अकाउंट से भी ब्लूटिक हट गया है सीधी सांसद इकलौती ऐसे ट्विटर यूजर्स नहीं है जिनके अकाउंट से ब्लूटिक हट गया है बल्कि मध्य प्रदेश के कई बड़े राजनेता के अकाउंट से यह सुविधा हटा ली गई है 

20230421 163230 

रीवा रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा के अकाउंट से भी यह सुविधा विलुप्त हो गई है जनार्दन मिश्रा के अकाउंट पर 34.9K फॉलोअर्स है इसके बावजूद भी ट्विटर ने अपना वेरिफिकेशन टिक हटा लिया है। अब अगर ब्लू टिक पाना है तो टि्वटर को पैसे देने पड़ेंगे 

20230421 163259 

रीवा विधायक पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला के अकाउंट से भी ट्विटर ने ब्लूटिक हटा लिया है ट्विटर ने आज देश और प्रदेश और दुनिया के सभी सेलिब्रिटीज के अकाउंट से ब्लूटिक हटा लिया इसी कड़ी में रीवा के विधायक पूर्व मंत्री के अकाउंट से भी ब्लूटिक गायब हो गया है 

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button