रीवा सांसद सीधी सांसद और रीवा विधायक को बड़ा झटका, हटा ली गई ये सुविधा

ट्विटर ने आज के दिन ही भारत में जाने-माने हस्तियों के ट्विटर अकाउंट से ब्लूटिक हटा लिया है ऐसा नहीं कि सभी के अकाउंट से हटा लिया है कुछ यूजर्स ऐसे हैं जो पैसे देकर  अभी भी ट्विटर के ब्लूटिक के हकदार हैं पर ट्विटर ने साफ-साफ कहा है कि अगर ब्लू टिक पाना है तो पैसे देने होंगे इसी को लेकर ट्विटर ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा, एक्टर अमिताभ बच्चन ,सहित कई जानी-मानी हस्तियों के अकाउंट से ब्लूटिक गायब हो गया है। अब ट्विटर पर पैसे देकर हर कोई टि्वटर वेरीफिकेशन अकाउंट कर सकता है यानी ब्लूटिक का मालिक बन सकता है,

क्या होता है ब्लू टिक 

दोस्तों ट्विटर एक ऐसा बड़ा प्लेटफार्म है जो देश प्रदेश दुनिया के हर छोटे-बड़े सेलिब्रिटीज जुड़े हुए हैं ट्विटर एक ऐसा माध्यम है आप अपनी बात डायरेक्ट उन तक रख सकते हैं ट्विटर भारत में सबसे ज्यादा प्रचलित है यही कारण है कि ट्विटर मालिक एलन मस्क ने अपनी नई गाइडलाइन जारी की है

और आज प्रोफेशनल से लेकर छोटे बड़े लोगों के अकाउंट से ट्विटर ब्लू टिक  गायब हो गया है। अकाउंट पर ब्लूटिक होने का मतलब होता है ट्विटर अकाउंट उसे सत्यापित करता है और वह भरोसेमंद अकाउंट होता है जिसे वह प्रोफेशनल बनाता है 

रीती पाठक सीधी की सांसद है ट्विटर के नए गाइडलाइन के अनुसार सीधी सांसद रीती पाठक के ट्विटर अकाउंट से भी ब्लूटिक हट गया है सीधी सांसद इकलौती ऐसे ट्विटर यूजर्स नहीं है जिनके अकाउंट से ब्लूटिक हट गया है बल्कि मध्य प्रदेश के कई बड़े राजनेता के अकाउंट से यह सुविधा हटा ली गई है 

 

रीवा रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा के अकाउंट से भी यह सुविधा विलुप्त हो गई है जनार्दन मिश्रा के अकाउंट पर 34.9K फॉलोअर्स है इसके बावजूद भी ट्विटर ने अपना वेरिफिकेशन टिक हटा लिया है। अब अगर ब्लू टिक पाना है तो टि्वटर को पैसे देने पड़ेंगे 

 

रीवा विधायक पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला के अकाउंट से भी ट्विटर ने ब्लूटिक हटा लिया है ट्विटर ने आज देश और प्रदेश और दुनिया के सभी सेलिब्रिटीज के अकाउंट से ब्लूटिक हटा लिया इसी कड़ी में रीवा के विधायक पूर्व मंत्री के अकाउंट से भी ब्लूटिक गायब हो गया है 

Exit mobile version