रीवा सीधी सतना सिंगरौली,बनवा रहे मई में लगन तो मौसम यहां जरूर देख लीजिए बदलने जा रहा मौसम

एमपी में इन दिनों मौसम का हाल बरसात के महीनों के जैसा है बताया जा रहा है।  मई की शुरुआत भी आधी बारिश से हो सकती है 27 अप्रैल से नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है इस सिस्टम का असर 4 मई तक रहने की आशंका जताई जा रही है।

इसे भी पढ़े,,क्लिक,,सोने की कीमतों में आया बदलाव हुआ सस्ता जाने आपके शहर का क्या है ताजा रेट!

मौसम विभाग की माने तो नए सिस्टम पूरे प्रदेश में रहने वाला है तो 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की आशंका जताई जा रही है। सक्रिय सिस्टम के वजह से रीवा संभाग समेत निवाड़ी और छतरपुर टीकमगढ़ में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है

मध्य प्रदेश मौसम विभाग की माने तो बताया जा रहा की मध्यप्रदेश में 25 और 26 अप्रैल को गर्मी का असर बढ़ जाएगा रीवा संभाग के जिले सतना सिंगरौली सीधी में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है वही निवाड़ी छतरपुर और टीकमगढ़ में भी मौसम बदला रहेगा

इसे भी पढ़े,,क्लिक,,सीधी जिले के काफी चर्चित पुलिस अधिकारी पर रेप का आरोप

प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 अप्रैल से नया सिस्टम सक्रिय हो रहा है मीडिया रिपोर्ट की माने मौसम विज्ञानिक पांडे ने बताया कि 2 दिन बाद मतलब 27 अप्रैल को उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है इसका MP 27 से 30 अप्रैल और 1 से 4 मई तक पूरा असर देखने को मिलेगा प्रदेशभर में बादल आसमान में छाए रहेंगे वही चमक गरज के साथ बारिश होने की संभावना तथा अकाशी बिजली चमकने या गिरने की भी संभावनाएं जताई जा रही है 

 

अगर हमारे न्यूज़ वेबसाइट से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए WhatsApp लिंक से जुड़ सकते हैं। विंध्य रियासत 

Exit mobile version