रीवा सीधी सतना सिंगरौली के युवाओं को PM मोदी की सौगात। आज करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंस

16 मई मतलब आज देशभर में 45 केंद्रों पर रोजगार मेले का आयोजन होगा। इस बीच वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी सरकारी विभागों में नवनियुक्त हुए 71000 युवाओं को नियुक्ति पत्र बाटेंगे। वही इस दौरान नवनियुक्त युवाओं को पीएम मोदी संबोधित भी करेंगे कार्यक्रम का आरंभ सुबह 10:30 बजे होगा. जिसकी जानकारी पीएमओ ने दी.

MP Board Exam Results: 10वीं और 12वीं रिजल्ट को लेकर हो गया ऐलान इस तारीख को आ रहा रिजल्ट

कहा जा रहा है कि जो चयनित कर्मी भारत सरकार के तहत विभिन्न पदों पर सेवाएं प्रदान करेंगे। भर्तियां विभिन्न विभागों मंत्रालय और राज्य सरकार और केंद्र सरकार तथा शासित प्रदेशों में होगी वही चयनित युवाओं को ग्रामीण डाक सेवा. कनिष्ठ लिपिक डाक निरीक्षण. जूनियर अकाउंट्स वाणिज्य टिकट लिपिक. क्लर्क. ट्रैक . असिस्टेंट इंफोर्समेंट ऑफिशियल इंस्पेक्टर. असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर. फायरमैन. असिस्टेंट कमांडो. प्रिंसिपल. तथा अनेकों कई पदों पर नियुक्त किए युवाओं को पीएम मोदी संबोधित करेंगे

चयनित युवाओं को कर्मयोगी प्रारंभ के तहत ट्रेनिंग भी प्रदान की जाएगी. हम आपको बता दें रोजगार मेले का मुख्य उद्देश्य है देश भर में रोजगार के अवसर को बढ़ावा देना कार्यक्रम के साथ युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान किया जाता है. ताकि वह लोग देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे पाएं इसकी शुरुआत पिछले वर्ष अक्टूबर 22 को पीएम मोदी ने की थी.

Exit mobile version