रीवा-सीधी समेत मध्यप्रदेश के कई जिलों में आज सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, क्रूड ऑयल में भी नरमी, देखे लेटेस्ट रेट

रीवा-सीधी समेत मध्यप्रदेश के कई जिलों में आज सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, क्रूड ऑयल में भी नरमी, देखे लेटेस्ट रेट

Petrol Diesel Rate: आज सुबह 28 अगस्त को पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी कर दिए। देश के आंध्र प्रदेश गोवा हरियाणा ,छत्तीसगढ़ ,झारखंड ,उत्तर प्रदेश ,पंजाब में आज ईंधन सस्ता हुआ, इसके साथ उड़ीसा केरल, राजस्थान, बिहार, हिमाचल प्रदेश और असम में इंधन के भाव में वृद्धि हुई। इसी के साथ ग्लोबल मार्केट में सुबह क्रूड ऑयल ने भी नरमी देखी गई, जहां बेड क्रूड ऑयल में 0.09 फ़ीसदी कमी हुई है तो जिसकी कीमत 84.40 डॉलर प्रति बैरल हुआ।

ताजा रेट नीचे है,,,

MP News: 450 रुपए में गैस सिलेंडर, किसको मिलेगा लाभ, कौन होंगे पात्र, कब तक मिलेगी राहत
MP Politics News: 450 रुपए के सिलेंडर देने की घोषणा पर प्रश्न, कमलनाथ बोले 400 रु का सिलेंडर 1100 रु पार क्यों किया?
MP News: शिक्षक भर्ती में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा जबकि अन्य सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत होगा। लाडली बहनों की बेटियों की स्कूल फीस सरकार देगी

MP के इन शहरों में सस्ता हुआ ईंधन

एमपी में डीजल और पेट्रोल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। सोमवार को कहीं दाम बड़े हैं तो कहीं राहत दिखाई है। प्रदेश की राजधानी में पेट्रोल की कीमत 31 पैसे एवं डीजल की कीमत 29 पैसे में गिरावट देखी गई है, इसी के साथ जबलपुर में डीजल 25 पैसे पेट्रोल 27 पैसे की गिरावट हुई है। कटनी में पेट्रोल में 59 पैसे तथा डीजल में 54 पैसे की गिरावट देखी गई। रीवा में पेट्रोल 61 पैसे तथा डीजल 55 पैसे की गिरावट हुई। सीधी में 39 पैसे पेट्रोल में गिरावट देखने को मिली। सतना में 45 पैसे तथा सिवनी में 42 पैसे, बैतूल में 31 पैसे आगर मालवा में 24 पैसे पेट्रोल में कमी हुई है,

इन जिलों में महंगा हुआ ईंधन

मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों में आज ईंधन महंगा भी हुआ है मुरैना, मंदसौर ,छतरपुर, हरदा, देवास, इंदौर ,खरगोन, मंडला पन्ना, सागर ,शहडोल ,सिंगरौली ,नरसिंहपुर ,नीमच पेट्रोल एवं डीजल दोनों ही महंगे हुए हैं

आज का लेटेस्ट रेट

महाकाल नगरी उज्जैन में पेट्रोल की कीमत 109.15 रुपए एवं डीजल की कीमत 94.38 रुपए है, प्रदेश की राजधानी में 108.32 रुपए और डीजल 93.61 रुपए है। रीवा में पेट्रोल 111.37 रुपए तो डीजल 96.5 चल रहा है। ग्वालियर में 108.45 पैसे और डीजल 93.72 रुपए है.

Exit mobile version