रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत, QR कोड स्कैन कर तत्काल पाए टिकट
रेलवे स्टेशन पर कर कोड स्कैन करिए और तत्काल जनरल टिकट आपका मोबाइल फोन में आ जाएगा और आप बड़ी ही आसानी से यात्रा कर पाएंगे यह सुविधा यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप्स से होगी
रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए है राहत भरी खबर है. जहां यात्री कई घंटे तक टिकट पाने के लिए टिकट काउंटर पर लंबी कारों में खड़े रहते थे जिसके बाद भी उन्हें टिकट नहीं मिल पाता था अब ऐसे में रेलवे के द्वारा इन यात्रियों को बड़ी सुविधा दी जा रही है. रेलवे स्टेशन पर लगे कार कोड स्कैन कर आप तत्काल जर्नल टिकट पा सकते हैं यह सुविधा यूटीएस मोबाइल ऑन मोबाइल एप्स से होगी.
पूरी खबर नीचे है..
यह सुविधा मुरादाबाद स्टेशन में शुरू हो गई है जहां रेल प्रशासन यूटीएस (अनरक्षित टिकट प्रणाली) परिसर के आसपास क्यूआर कोड के पंपलेट चस्पा किए हैं. इस कोड को स्कैन कर आप सामान्य टिकट हासिल कर सकते हैं जिसके लिए यात्री को टिकट की खिड़की पर अब घंटे तक लाइन लगाने की जरूरत नहीं होगी. रेल प्रशासन का कहना है कि स्टेशनों पर स्कैन कर यात्री टिकट प्राप्त करें
मुरादाबाद समेत 12 स्टेशनों पर यह सुविधा है. सीनियर डीसीएम सुधीर कुमार ने बताया कि डिजिटल के तहत जनरल टिकट लेने के लिए क्यूआर कोड की सुविधा शुरू की यह सुविधा 12 होगी.