रॉयल एनफील्ड की 650CC बुलेट बाइक अब नए अवतार में, शानदार एवरेज के साथ किफायती कीमत में 

 

royal Enfield bullet: इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में सबसे अधिक मांग मोटरसाइकिल की रहती है यही वजह है कि मध्यम वर्गी लोग इन मोटरसाइकिल को खरीदना पसंद करते हैं। अब आपको हर रेंज में आकर्षक लुक की बाइक देखने को पाएंगे। इसीलिए अलग-अलग कंपनी भी अलग-अलग फीचर और मॉडल के साथ अपनी बाइक को बाजारों में उतारती है रॉयल एनफील्ड अधिकतर युवाओं को रास आती है समय-समय पर रॉयल एनफील्ड बाइक अपने नए-नए मॉडल पेश करती रहती है

Mahindra Thar 5-door अलॉय व्हील्स के साथ मारेगी एंट्री! स्पाई शॉट्स में दिखी झलक

 

रॉयल लुक के साथ रॉयल फीचर्स

इसी बीच रॉयल एनफील्ड ने अपनी क्लासिक 650 बाइक को उतारा है जो मार्च में लांच होने वाली है रॉयल एनफील्ड प्रेमियों को केवल एक महीने का इंतजार और करना पड़ेगा इसके बाद यह शानदार बाइक मार्केट में दिखनी शुरू हो जाएगी जो नए लुक और बेहतर राइट करने पर एक रॉयल फीलिंग भी आएगी तो आईए जानते हैं रॉयल एनफील्ड 650 के बारे में

कीमत और खासियत

रॉयल एनफील्ड की कीमत 3.5 लख रुपए एक्स शोरूम हो सकती है इस मोटरसाइकिल में ब्लैक एलॉय व्हील्स स्प्लिट सीट के साथ रिमूवेबल पिलियन यूनिट, ट्विन एग्जॉस्ट पाइप एवं एक एक्सेप्टिक्स मेंटेंड सर्कुलर इस ट्रीटमेंट भी होगा इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ 649 सीसी का ट्विन मोटर है। यह 47 स की पावर और 52 NM टार्क जनरेट करती है। यह मॉडल सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक कलर डीएफटी डिस्प्ले दो ट्रिम मी ट्रिपल नेविगेशन डिस्प्ले और क्लासिक 350 के जैसे स्विच गियर मिलते हैं। रॉयल एनफील्ड क्रूजर उस फॉक्स अपर फ्रंट और रियर क्वीन शॉक अब्जॉर्बर के साथ मिलेगा ब्रेकिंग सिस्टम स्टैंडर्ड डुएल चैनल ABS (एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ फ्रंट एवं रियल डिस्क ब्रेक मिलेगा

टीना डाबी के बैच की महिला अफसर नही है किसी से कम, असफलता ने तोड़ा फिर भी बनी इस जिले कि कलेक्टर 

 

मार्च तक करना होगा इंतजार

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 की शानदार बाइक को बाजार में उतारने का एक महीने का समय और बचा है इसलिए ग्राहकों को मार्च तक इसका इंतजार करना पड़ेगा वैसे इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है

Exit mobile version