लाडली बहना आवास योजना और लाडली बहना रसोई गैस योजना इस तारीख से हो रहा आवेदन ऐसे भरे फॉर्म

लाडली बहना आवास योजना और लाडली बहना रसोई गैस योजना इस तारीख से हो रहा आवेदन ऐसे भरे फॉर्म

MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा लाडली बहनों को आवास तथा 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया गया था जिसकी मंजूरी शिवराज कैबिनेट बैठक में दे दी गई है। अब पात्र हितग्राही महिलाओं को आवास योजना तथा कम दाम में रसोई गैस उपलब्ध कराया जाएगा जिसको लेकर अब तैयारी शुरू हो चुकी है, लाडली बहना योजना तथा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के पात्र लाभार्थियों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा, जिन बहनों को पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। उन्हें तत्काल इस योजना से जोड़ा जाएगा और उन्हें घर दिया जाएगा,

रसोई गैस सिलेंडर सिर्फ 450 रुपये में मिलेगा 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा मंत्रिमंडल बैठक बुलाई गई, सीएम शिवराज ने संबोधन में कहा कि प्रदेश की लाडली बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा जिसके पंजीयन का कार्य शुरू किया जा रहा है। बहनों को इस योजना का लाभ लेने के लिए पोर्टल पर पंजीयन करवाना है, जिसके लिए एलपीजी कनेक्शन की आईडी और समग्र आईडी की जरूरत होगी, 25 सितंबर को पंजीयन का कार्य की समीक्षा होगी तथा 5 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन होगा। बताया गया कि ऐसी हितग्राही बहनें जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। तथा आवास प्लस का लाभ नहीं मिला है. उन्हें इस योजना से जोड़ा जाएगा, बहनों को गैस कंपनी में विक्रय दर से राशि देनी होगी, इसके बाद बाकी पैसा उन्हें रिफंड कर दिया जाएगा,

पूरी खबर नीचे है,,,

शिवराज कैबिनेट बैठक में लाड़ली बहना आवास और रसोई गैस को मिली मंजूरी, लगी मुहर
लाडली बहना योजना से इनका कटेगा नाम, लगेगा जुर्माना हो सकती है सजा, जानिए ऐसा क्यों

लाडली बहना आवास योजना 

सीएम शिवराज ने जन आवास योजना जिसका नाम लाडली बहना आवास योजना को प्रस्तावित किया गया है। प्रदेश की उन बहनों के लिए यह योजना वरदान साबित होगी जिनके मकान नहीं है। बताया गया कि जो हितग्राही बहनें पीएम आवास योजना और आवास प्लस से वंचित है उन्हें कम समय में अपना आवास मिल जाए इस उद्देश्य से योजना को प्रारंभ किया गया है। प्रदेश में 17 सितंबर से बहनों से आवेदन पत्र भरवा जाएंगे आवेदन पत्र के जांच के पश्चात सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा

ऐसे करें आवेदन 

लाडली बहना रसोई गैस योजना के आवेदन के लिए 25 सितंबर से 5 अक्टूबर तक तारीख निर्धारित की गई है। जिसमें आवेदनों की समीक्षा की जाएगी, साथ ही लाडली बहना आवास योजना 17 सितंबर से बहनों के आवेदन कराए जाएंगे, और जल्द से जल्द उन्हें पक्के मकान से जोड़ा जाएगा, लाडली बहना रसोई गैस के लिए बहनों को कहीं नहीं भटकना पड़ेगा,

Exit mobile version