लाडली बहना योजना आवेदन में हो रहा संशोधन, इन बहनों के नाम धड़ाधड़ रिजेक्ट किए जा रहे, देखे लिस्ट 

CM Ladli bahana Yojana: मार्च में लागू हुई लाडली बहना योजना मध्य प्रदेश सरकार की अब तक की सबसे सफलतम योजना रही. 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में इस स्कीम ने बीजेपी की बहुमत सरकार बनाई. अब इस योजना में नए तरह से संशोधन होगा। कई लाख बहनों के आवेदन को रिजेक्ट किए जायेगे। अब उन्हीं बहनों को लाभ दिया जाएगा जो पात्र है. अगर आप रिजेक्ट लिस्ट देखना चाहते है तो आपको लाडली बहना योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा

लाड़ली बहना योजना क्या है?

मध्य प्रदेश सरकार ने महिला वोटरों को रिझाने के लिए मार्च में इस योजना को लागू कराया गया। मार्च से अप्रैल तक पहले चरण में आवेदन कराया गया. जिसके बाद जून में योजना की पहली किस्त बहनों के खाते में भेजी गई. इस योजना में अब तक 6 किस्त दी जा चुकी है. मध्य प्रदेश में 1.32 करोड़ बहनों को सीधा लाभ दिया गया। योजना की राशि में सीएम शिवराज के द्वारा वृद्धि करते हुए वर्तमान में 1250 रुपए महीने, शिवराज के एक ट्वीट की माने तो प्रदेश की बहनों को 3 हजार रूपए दिए जाएगा

योजना के आवेदन में होगा संशोधन

लाड़ली बहना योजना में अब तक 1.32 करोड़ महिलाओं को जोड़ा जा चुका है. चुनावी महीना होने की वजह से योजना में मिले आवेदनों को संशोधन में नहीं लिया गया। जैसे लाड़ली बहना आवास योजना, लाडली बहना गैस योजना. इन में अभी तक संशोधन नहीं किया गया है। आपको बता दें. लाडली बहना आवास योजना की लिस्ट भी जारी की जा चुकी है. शिवराज सरकार बनने के बाद एक बार फिर इस योजना में संशोधन किया जायेगा. नियम बदले जाएंगे और जल्द ही आवास योजना और अन्य लाभ महिलाओं को दिए जाएगा

इन बहनों के नाम धड़ाधड़ रिजेक्ट किए जा रहे, देखे लिस्ट

जो बहने इस योजना में अपात्र है। उनका इस योजना से धड़ाधड़ नाम काटा जा रहा है. मीडिया खबरों की माने तो इस योजना में नवीन संशोधन किए जायेगे। और अपात्र आवेदनों में संशोधन कर नाम काटे जायेंगे, अगर आप रिजेक्ट लिस्ट देखना चाहते है तो लाडली बहना योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर देख सकते है.

Exit mobile version