लाडली बहना योजना की चुनाव से पहले अंतिम किस्त आ सकती है 3 हजार सीएम शिवराज चुपचाप डालेंगे पैसे 

CM ladli Bahana Yojana: मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहना योजना को लेकर सीएम शिवराज ने बड़ा अपडेट दिया है. सीएम शिवराज में कहा कि आचार संहिता के वजह से जैसे पैसे डालता था वैसे नहीं डाल पाऊंगा पर आप चिंता मत करो आपके खाते में चुपचाप में पैसे डाल दूंगा. योजना कि राशि हो सकती है 3 हजार

 

MP News: मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना को लेकर सीएम शिवराज ने बडा इशारा किया है आचार संहिता की वजह से वह घोषणाएं नहीं कर सकते जिसके कारण वह इशारों इशारों में बड़ी बात कह दी है. उन्होंने कहा है की योजना की अगली किस्त जैसे पहले डालता था वैसे नहीं डाल पाऊंगा पर चिंता करने की आवश्यकता नहीं है मैं चुपचाप पैसे आपके खाते में डाल दूंगा. उन्होंने कहा कि पहले मैं ₹1000 देता था फिर 1250 रुपए दे रहा हूं इसके बाद यह राशि और बढ़ेगी. सीएम के इस बयान से अंदाजा लगाया जा रहा है कि लाडली बहना योजना की चुनाव से पहले अंतिम किस्त ₹3000 तक दी जा सकती है. 

पूरी खबर नीचे है,,,

 क्या आयेगी लाडली बहना योजना की अगली किस्त, सीएम शिवराज ने खत्म किया सस्पेंस पढ़े
रोहित के तेवर में पल – पल टूटा पाकिस्तान शर्मा जी ने रचा ये बड़ा कीर्तिमान, जीत की रीत में निरंतर हिंदुस्ता

सीएम शिवराज ने कहा चुपचाप डालूंगा पैसे

सीएम लाडली बहना योजना की पांचवी किस्त सीएम शिवराज नवंबर में जारी करेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे पता था कि अक्टूबर में आचार संहिता लगेगी इसलिए 10 अक्टूबर के बजाय 4 अक्टूबर को ही प्रदेश की 1.32 करोड़ बहनों को पैसे दे दिया था. उन्होंने अपने बयान में कहा इस योजना की राशि निरंतर बढ़ती रहेगी. अब अगली किस्त चौका देने वाली होगी. उन्होंने कहा कि जैसे पहले पैसे डालता था वैसे अब नहीं डाल पाऊंगा क्योंकि कांग्रेस रोने लगेगी. इसलिए आप चिंता मत करो आपके खाते में चुपचाप पैसे डाल दूंगा 

योजना की अगली किस्त हो सकती है 3 हजार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पहले मैं प्रदेश की बहनों को एक हजार रुपए देता था जिसको बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया. पर मेरी बहनों आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है इस योजना की राशि निरंतर बढ़ती रहेगी और अंत में इसे ₹3000 तक बढ़ाकर कर दिया जाएगा. नवंबर में जारी होने वाली यह किस चौका देने वाली हो सकती है. मिली हुई जानकारी के अनुसार योजना कि अगली किस्त की राशि 1250 रूपए से अधिक हो सकती है. 

Exit mobile version