लाड़ला भैया योजना’ को लेकर एमपी में उठी मांग, पूर्व मुख्यमंत्री को सौंपा पत्र; पत्र हुआ वायरल
MP News : MP में संचालित लाडली लक्ष्मी योजना एवं अभी अभी शुरू की गई लाडली बहन योजना के बाद अब लाडला भैया योजना शुरू करने की मांग लगातार हो रही हैं। यह मांग कांग्रेस द्वारा छोड़ा गया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को इसको लेकर एक लेटर लिखा गया है। जिसमें कहा गया है कि लाड़ली बहना योजना के जैसे लाड़ला भैया योजना की घोषणा करें। सभी को पर्याप्त लाभ मिल सके।
यह पत्र जबलपुर के congress नेता एवं पार्षद मुकेश राठौर द्वारा लिखा गया है। उन्होंने पीसीसी चीफ तथा पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को ये लेटर सौंपा है। लेटर को लेने के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने भरोसा देते हुए ये कहा है कि इस बात को घोषणा पत्र की समिति में रखा जायेगा। इस पर क्या बेहतर किया जा सकता है उस पर फैसला किया जाएगा ।
पत्र के द्वारा लिखा गया है कि जिस प्रकार से आपकी सरकार ने लाडली बहना योजना में श्री कमलनाथ जी के पुनः सरकार बनने पर 15 सो रुपए प्रत्येक बहन को दिया जाएगा इसी प्रकार कॉल नाथ जी की पुनः सरकार बनने पर लाडला भैया योजना को भी लाडली बहन योजना के सम्मान 15 सो रुपए दिए जाएंगे इसी प्रकार भाई-बहन को एक साथ सरकार के द्वारा सम्मान दिया जाएगा यह निवेदन आपके द्वारा घोषित से बात से युवा वर्ग भी प्रोत्साहित होगा।
Viral Video: जब अचानक शादी में आए दूल्हे की हो गई पिटाई सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
इस पत्र को सामने आने के बाद बीजेपी के जिला अध्यक्ष प्रभात साहू कांग्रेस पर कसा तंज। और कहा कि इससे पहले कांग्रेस ऐसी कोई भी योजना को लेकर नहीं आई थी चुनाव पास आने से पहले अबे नई नई योजनाएं ला रहे हैं यह चुनावी बातें हैं इसमें कोई भी दम नहीं है।
चर्चा है की जब सरकार ने लाडली बहना योजना की शुरुआत की तब से ही लोगों के द्वारा लाडला भैया योजना लाने की बात कर रहे हैं। हर कोई यही चाहता है कि सिर्फ बहन ही नहीं भाइयों को भी सरकार से सहायता मिले ताकि किसी को भी समस्याओं का सामना ना करना पड़े। देखना दिलचस्प होगा कि आखिर कब यह लागू की जाएगी