Uncategorized

लोकायुक्त ने सतना नगर निगम के सब इंजीनियर को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Satna News : मध्य प्रदेश के सतना नगर निगम के सब इंजीनियर राजेश गुप्ता को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। उनकी पत्नी राखी गुप्ता जिला सतना पंचायत एमडीएम सेल में पदस्थ हैं। अपनी गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही वह अपने कार्यालय से निकल कर सर्किट हाउस पहुंच गये।

लोकायुक्त एसपी गोपाल धाकड़ ने बताया कि 6 जून की दोपहर को सतना जिले के जवाहर नगर थाना कोतवाली तहसील रघुराज नगर के वार्ड नंबर 28 निवासी राजेश गुप्ता पिता स्वर्गीय शेर खान निवासी इमाम खान की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया।

11 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया

सतना नगर निगम के जोन क्रमांक 2 के जोनल नगर पालिका अधिकारी इंजीनियर को नगर निगम कार्यालय में 11 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया है। उपयंत्री राजेश गुप्ता के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

33,000 रुपये की मांग

शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी कि नगर निगम में शिकायतकर्ता द्वारा प्रीफैब्रिकेटेड कार्य (नाली कवरिंग कार्य) किया गया था, जिसके मूल्यांकन के लिए वह 33,000 रुपये की मांग कर रहा था, जिसमें से शिकायतकर्ता ने 22,000 रुपये का भुगतान कर दिया था। गुरुवार दोपहर आरोपी राजेश गुप्ता को 11 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। उपरोक्त कार्यवाही उप पुलिस अधीक्षक राजेश खेड़े के मार्गदर्शन में की गई है।

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button