वर्दी की आड़ में निकाल रहा खुन्नस एक व्यक्ति को जम कर पीटा, व्यक्ति हुआ घायल वायरल हुआ वीडियो
गाजियाबाद में बेरहम पुलिसकर्मी ने एक व्यक्ति को सड़क पर लेटा कर लात घुसे और पैर चलाएं जिसके वजह से व्यक्ति घायल हो गया। वहीं लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसके बाद मामला संज्ञान में आया और सिपाही को तुरंत निलंबित कर दिया गया। यह मामला है गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाने का। जहां एक कांस्टेबल ने एक व्यक्ति को सड़क पर लेटा कर बड़ी ही बेरहमी से पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस विभाग के द्वारा वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया गया और तुरंत पुलिस कर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है,
विडियो नीचे है,,,
लोगों ने उठाए सवाल
लोगों ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा ” ना तो इनसे जुर्म संभलता और ना ही ट्रैफिक नियम आवाज उठाने वालों को सड़क पर लेटा कर मारा जाता है। अनुभव विहीन सिपाही जब खुद फैसला करता है। तथा लोगों ने अनेक तरह की प्रतिक्रिया दी है वही वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है।
ये गाजियाबाद की पुलिस है। अजय मिश्र यहां कमिश्नर हैं। हैवान बना सिपाही मधुबन बापू धाम थाने का है। एक शिकायत की जांच करने पहुंचा ये सिपाही एक व्यक्ति पर टूट पड़ा। सड़क पर लिटाकर मारा। लात से मारा। थप्पड़ से मारा। जूते की ठोकर मारी। मौके पर ही सिंघम बना ये सिपाही गाजियाबाद कमिश्नरी… pic.twitter.com/ETEhdKZlgw
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) August 16, 2023