राजनीति

विंध्य में बीजेपी और कांग्रेस को लगने वाले है बड़े झटके इन सीटों पर पार्टियों ने प्रत्याशियों को किया निराश 

Vindhya Politics News: विंध्य क्षेत्र में इस बार विधानसभा चुनाव के पहले ही पार्टियों को बड़ी निराशाएं मिलने के पूरे आसार हैं. मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी के इस्तीफा के बाद अब कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ तिवारी और केदारनाथ शुक्ला भी बड़ा फैसला ले सकते हैं. 

 

MP Politics: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है इसके बाद पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान करना प्रारंभ किया इसके पहले ही कई सूची जारी हुई थी जिसमें बड़े दिग्गजों को टिकट नहीं दिया गया जिसके चलते वह पार्टी से नाराज हो गए जिसमें केदारनाथ शुक्ला और सिद्धार्थ तिवारी शामिल हैं. केदारनाथ शुक्ला को सीधी विधानसभा से टिकट नहीं  मिला तो सिद्धार्थ तिवारी को त्योंथर से. उधर मैहर विधायक ने पहले ही अपना इस्तीफा दिया है. रीवा में कांग्रेस को बड़ा झटका मिल सकता है तो सीधी में बीजेपी को. केदारनाथ शुक्ला ने न्याय यात्रा खत्म करने के बाद चुनावी यात्रा शुरू कर दी 

पूरी खबर नीचे है…

20231018 082056
सीधी विधायक ने चुनाव लड़ने की कर दी घोषणा अब ऐसे लड़ेंगे विधानसभा का चुनाव
20231017 161428
MP News: विंध्य की सियासत फिर गरमाई सिद्धार्थ तिवारी को त्योंथर से मिल सकता बीजेपी से टिकट

विंध्य में कांग्रेस और बीजेपी को झटका

विंध्य क्षेत्र में बीजेपी और कांग्रेस को बराबर झटका मिलने वाला है सीधी के वर्तमान विधायक केदारनाथ शुक्ला पार्टी से नाराज चल रहे हैं जिनको लेकर क्षेत्र में चर्चा हो रही है कि वह जल्द ही किसी अन्य पार्टी का दामन थाम सकते हैं. उधर टिकट के प्रबल दावेदार माने जाने वाले सिद्धार्थ तिवारी को कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया जिनको लेकर भी चर्चा हो रही है कि वह जल्द ही भाजपा में शामिल होने वाले हैं. आने वाले कुछ दिनों में विंध्य की इन सीटों पर पार्टियों को बड़ी निराशा हाथ लग सकती है. उधर भाजपा पहले ही छोड़ चुके नारायण त्रिपाठी ने बीजेपी को बड़ा झटका दिया था. 

सीधी विधायक ने किया ऐलान

सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला लंबे समय से पार्टी से नाराज चल रहे हैं. वह न्याय यात्रा की शुरुआत भी कर चुके हैं पर अभी तक पार्टी की तरफ से उनको किसी भी तरह की राहत नहीं दी गई. उन्होंने एक जनसभा के दौरान चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है पर वह चुनाव किस पार्टी से जुड़कर लड़ेंगे यह कुछ दिनों में स्पष्ट हो जाएगा. 

सिद्धार्थ तिवारी कहा से लड़ेंगे चुनाव

रीवा के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी को लेकर ऐसी चर्चा हो रही थी कि कांग्रेस उन्हें त्योंथर विधानसभा से टिकट देगी पर ऐसा नहीं हुआ और अब चर्चा हो रही है कि इस विधानसभा सीट से भाजपा उन्हें टिकट देने वाली है. हालांकि अभी तक यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि वह बीजेपी में गए भी हैं या नहीं.

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button